इजराइल ने ताजा हमलों से गाजा को एक बार फिर दहला दिया है। शुक्रवार को IDF ने शहर के अलग-अलग इलाकों पर अटैक किए, जिनमें 50 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इससे पहले सोमवार को गाजा में हुए हमलों में 150 लोगों की जान चली गई थी।
Israel attack on Gaza: इजराइल ने एक बार फिर गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को शहर में चलाए गए अलग-अलग सैन्य अभियानों में करीब 50 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजराइल के मुताबिक, वो इस क्षेत्र के सबसे बड़े शहरी केंद्र पर कब्जा करना चाहते हैं, जो कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के अंतिम गढ़ों में से एक है। बता दें कि हमास ने ही 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करके 1400 लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि 250 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना लिया था। इसके बाद से ही इजराइल लगातार गाजा स्थित हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है।
UN समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दी चेतावनी
इजराइल द्वारा गाजा पर किए जा रहे ताजा हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चेतावनी देते हुए कहा- हमें डर है कि इससे गाजा शहर में पहले से ही गंभीर मानवीय स्थिति और बिगड़ जाएगी। गाजा को अकाल जैसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है। ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने एक संयुक्त बयान में इस हमले को "तत्काल" रोकने का आह्वान करते हुए कहा, इन हमलों से बेकसूर नागरिक हताहत हो रहे हैं। साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें : Gaza के इस इलाके को यहूदी स्टेट बनाएगा Israel, हमास से जंग में नया मोड़
गाजा पर हमले तेज करेगी इजराइली सेना
इजराइली सेना का कहना है कि वो गाजा में "आतंकवादी ढांचों और ऊंची इमारतों पर अपने व्यापक हमले जारी रखे हुए है। इज़राइल ने एक हफ्ते पहले इस इलाके में ऊंची इमारतों को निशाना बनाना शुरू किया था। IDF का कहना है कि इन बिल्डिंगों का इस्तेमाल आम नागरिक नहीं बल्कि हमास के आतंकी कर रहे हैं। इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा, हम हमास को रोकने के लिए ऑपरेशन को और तेज करेंगे।
10 लाख लोगों को किया जाएगा विस्थापित
नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में एक ही हमले में 14 लोग मारे गए। उनके रिश्तेदार हज़म अल सुल्तान के मुताबिक, मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। गाजा के अल-शिफ़ा अस्पताल में लोगों ने सफेद कफ़न में लिपटे मृतकों के लिए प्रार्थना की, जिनमें से कुछ बच्चे थे। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि अगस्त के अंत तक गाजा शहर और उसके आसपास लगभग 10 लाख लोग थे। इन्हें यहां से निकालने के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। वहीं, इजराइल ने साफ कहा है कि लोग दक्षिण गाजा को खाली कर दें।
हमास द्वारा बंधक बनाए गए 47 लोग अब भी गाजा में
हमास के 2023 के हमले के दौरान बंधक बनाए गए 250 लोगों में से 47 गाजा में ही हैं, जिनमें से 25 के बारे में इज़राइली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, करीब दो साल से इजराइल के जवाबी हमले में कम से कम 64,756 लोग मारे गए हैं, जबकि लाखों घायल हैं।
ये भी देखें : 'फिलिस्तीन को किसी कीमत पर देश नहीं बनने देंगे', इजराइली पीएम नेतन्याहू की दोटूक
