इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू किसी हाल में फिलिस्तीन देश का गठन नहीं चाहते हैं। ये बात उन्होंने वेस्ट बैंक में एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के दौरान कही। बता दें इजराइली सेना पिछले 4 दिन में 6 मुस्लिम देशों पर हमला कर उन्हें दहला चुकी है। 

Benjamin Netanyahu on Palestine: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि वो किसी कीमत पर फिलिस्तीन देश का गठन नहीं होने देंगे। वेस्ट बैंक के माले अदुमिम सेटलमेंट में एक अहम समझौते पर साइन करते हुए नेतन्याहू ने कहा- हम अपनी जमीन और विरासत की रक्षा करने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं। बता दें कि इस सेटलमेंट की अनुमानित लागत करीब 1 अरब अमेरिकी डॉलर यानी 8800 करोड़ रुपए है।

क्या है वेस्ट बैंक का माले अदुमिम सेटलमेंट?

इस एग्रीमेंट के तहत, ईस्टर्न यरुशलम के पास 12 स्क्वेयर किलोमीटर एरिया में बड़ी संख्या में नए घरों, सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जाएगा। ये प्रोजेक्टर 2012 और उसके बाद 2020 में अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों की आपत्ति के चलते रोकी गई थी। लेकिन अब इजराइल ने इसे एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया है।

ये भी देखें : Gaza के इस इलाके को यहूदी स्टेट बनाएगा Israel, हमास से जंग में नया मोड़

माले अदुमिम सेटलमेंट को लेकर क्यों है विवाद?

यूनाइटेड नेशंस के अलावा अमेरिका और यूरोप के देशों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से वेस्ट बैंक दो हिस्सों नॉर्थ और साउथ में बंट जाएगा, जिससे ये पूर्वी इजराइल को वेस्ट बैंक से बिल्कुल काट देगा। ऐसे में भविष्य में फिलिस्तीन का गठन लगभग नामुमकिन हो जाएगा। बता दें कि इंटरनेशनल लॉ के मुताबिक, वेस्ट बैंक में इजराइल के सभी प्रोजेक्ट्स को इलीगल माना जाता है। हालांकि, इजराइल इन्हें नहीं मानता है।

96 घंटे में 6 इस्लामिक देशों को दहलाया

बता दें कि इजराइल ने पिछले 96 घंटों में 6 इस्लामिक देशों पर हमला कर उन्हें दहला दिया है। इनमें गाजा के अलावा कतर, यमन, सीरिया, लेबनान, और ट्यूनीशिया शामिल हैं। इजराइल के हमलों में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1000 से ज्यादा जख्मी हैं। इजराइल ने साफ कहा है कि इन देशों में छुपे आतंकी उसके लिए खतरा हैं और वो सिर्फ उन्हें ही निशाना बना रहा है।

हमास चीफ को मारने के लिए किया अटैक

इजराइली सेना (IDF) ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा पर एयर स्ट्राइक की। ये हमला हमास चीफ खलील अल-हय्या को मारने के लिए किया गया था। अटैक में अल-हय्या का बेटा, तीन गार्ड और कतर के सिक्योरिटी ऑफिसर समेत 6 लोग मारे गए। इससे पहले इजराइल ने पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए, जिसमें 5 लोग मारे गए।

गाजा में दो साल में 65000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि इजराइल ने 7 अक्टूबर, 2023 के बाद से गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर हमले शुरू किए। करीब दो साल से चली आ रही इस जंग में अब तक 65000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। पिछले सोमवार को ही IDF के हमले में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। बता दें कि गाजा की 70% इमारतें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं।

ये भी देखें : डोनाल्ड ट्रंप से मिले बेंजामिन नेतन्याहू, गाजा पुनर्वास योजना पर की चर्चा