Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप के झटके, लोगों की उड़ी नींद, खौफ के साय में गुजरी रात

नेपाल में कल रात भूकंप को दो झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर पहले भूकंप की तीव्रता 4.9 और दूसरी बार 5.9 दर्ज की गई।

Nepal Earthquake: नेपाल में बीती रात दो बार भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर पहले भूकंप की तीव्रता 4.9 और दूसरी बार 5.9 दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक पहला भूकंप स्थानीय समय के अनुसार रात 11:58 बजे और दूसरा जबकि 1:30 बजे एक और भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

भूकंप का पहला झटका आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। नेपाल के सुरखेत जिले के भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि डेढ़ घंटे के अंतराल में आए भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 90 मिनट बाद आए दूसरे झटके से लोगों में दहशत और बढ़ गई। दूसरा झटका काफी तेज था। लोग रातभर घर से बाहर नजर आए।

Latest Videos

जनवरी में भी नेपाल में कांपी थी धरती

इससे पहले इस साल 24 जनवरी में भी नेपाल के गोत्री-बजुरा इलाके में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसके झटके भारत के उत्तराखंड और दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तर-भारत के कुछ अन्य राज्यों में भी महसूस किए गए था।

2015 में नेपाल में आया था विनाशकारी भूकंप

उल्लेखनीय है कि यहां 25 अप्रैल 2015 को आए 7.8 मैग्निट्यूड के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इसमें हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई थी और बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था.

हिमालयी क्षेत्र में क्यों आता हैं भूकंप?

हिमालयी क्षेत्रों में भूंकप आने का सबसे बड़ा कारण दो महाद्वीपीय भारत और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेटों के बीच टकराव है। भारतीय प्लेट हर साल कुछ सेंटीमीटर उत्तर की ओर बढ़ती है और तिब्बती पठार के नीचे की ओर रास्ता बनाती है। यह खिसकाव भूकंप को ट्रिगर करता है।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में हिली धरती: 7.3 तीव्रता के भूकंप से मचा हड़कंप, जारी की गई सुनामी की चेतावनी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh