Omicron Biggest Symptom: ZOE COVID स्टडी के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा, ओमीक्रोन मरीजों में ठंड के लक्षण, नाक बहना, सिरदर्द, गले में खराश और छींक आना शामिल है।
लंदन. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कई स्टडी की जा रही है। अब इससे संक्रमित व्यक्तियों में दिखने वाले लक्षणों का पता चला है। इसमें सबसे बड़ा लक्षण नाक का बहना है। टिम प्रोफेसर स्पेक्टर ने एक स्टडी में इस बात की पुष्टि की। स्टडी में लंदन में पॉजिटिव केस के प्रारंभिक लक्षणों का विश्लेषण किया गया। स्वाद और गंध की कमी भी है, लेकिन सबसे बड़ा लक्षण नाक का बहना है। ये स्टडी तब सामने आई है, जब यूके में वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। बूस्टर प्रोग्राम चलाने की बात हो रही है।
ZOE COVID स्टडी ऐप के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा, ओमीक्रोन मरीजों में ठंड के लक्षण, नाक बहना, सिरदर्द, गले में खराश और छींक आना हैं, इसलिए लोगों को घर पर रहना चाहिए। उम्मीद है कि लोग अब ठंड जैसे लक्षणों को पहचान लेंगे जो ओमीक्रोन का प्रमुख लक्षण है। ये स्टडी 11 दिसंबर तक दो हफ्तों में किए गए 52489 स्वाब सैंपल के आंकड़ों पर आधारित है।
ओमीक्रोन के 5 बड़े लक्षण
1) नाक बहना
2)सिरदर्द
3) थकान (या तो हल्की या गंभीर)
4) छींकना
5) गले में खराश
ब्रिटेन में लगातार दो दिनों में नए दैनिक मामलों के रिकॉर्ड को तोड़ने के एक दिन बाद ही इस स्टडी को जारी किया गया। बुधवार को 87,131 केस दर्ज किए गए। लंदन के साथ-साथ, मिडलैंड्स, खासकर दक्षिण नॉर्थम्पटनशायर, इंग्लैंड के पूर्व और वेल्स अभी गर्म है लेकिन यहां पर ज्यादा सर्दी पड़ने की उम्मीद है। ओमीक्रोन सबसे ज्यादा छात्रों और स्कूली बच्चों सहित युवाओं को ज्यादा असर कर रहा है। 0-18 साल के बच्चों में मामले अधिक हैं। इसके अलावा 19-35 उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ रहा है। प्रोफेसर स्पेक्टर ने कहा, क्रिसमस तक यूके में ओमीक्रोन के केस तेजी से बढ़ेंगे। नए साल में केस में तेजी से बढ़ोतरी होगी। लंदन में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन यह जल्द ही धीमा हो जाएगा, क्योंकि प्रतिबंध तेज कर दिए गए हैं। इसका फायदा दिखेगा।
ये भी पढ़ें..
Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति
पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग
पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?