Omicron से दुनिया की पहली मौत, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने संक्रमण तेज होने की दी चेतावनी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन की तूफानी लहर आ रही है। इसके साथ उन्होंने दिसंबर के अंत तक 18 साल के ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का टार्गेट भी रखा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 12:21 PM IST / Updated: Dec 13 2021, 07:58 PM IST

लंदन। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने सोमवार को कहा कि देश में ओमीक्रोन (Omicron) से संक्रमित एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने (Britain PM) कहा कि ओमीक्रोन संक्रमित कम से कम एक व्यक्ति की मृत्यु रिपोर्ट है क्योंकि देश ने नए वेरिएंट के खिलाफ एक महत्वाकांक्षी बूस्टर कार्यक्रम शुरू किया था। जॉनसन ने कहा कि इंफेक्शन आने वाले दिनों में तेज होने वाला है। हम सारी तैयारियां कर रहे हैं लेकिन लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

WHO ने कहा- वैक्सीन के असर को कम करता है ओमिक्रॉन, तेजी से फैलता है

Latest Videos

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को कहा कि ओमीक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह वैक्सीन के असर को भी कम करता है। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसके लक्षण मरीज पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं। दुनियाभर में सामने आने वाले कोरोना के नए वैरिएंट के लिए कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ही जिम्मेदार है। WHO ने कहा कि ओमाइक्रोन 9 दिसंबर तक 63 देशों में फैल गया था।

ब्रिटेन से कोलकाता लौटी महिला ओमीक्रोन नहीं डेल्टा इंफेक्टेड

ब्रिटेन (Britain) से कोलकाता (Kolkata) लौटी कोरोना वायरस संक्रमित महिला में ओमीक्रोन स्वरूप नहीं मिला है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि महिला वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित है। अधिकारी ने बताया कि वह 10 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। संक्रमण के स्वरूप का पता लगाने के लिए उसके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘ब्रिटेन से लौटी महिला की जांच रिपोर्ट हमें मिल गई है। वह डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित है, जिससे संक्रमण के राज्य में सबसे अधिक मामले आ रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि कोलकाता के अलीपुर की रहने वाली महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 38 मामले

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 38 मामले हो गए हैं। रविवार को 5 राज्यों में 5 नए मामले मिले। केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बताया कि संक्रमित व्यक्ति 6 ​​दिसंबर को UK से कोच्चि लौटा था। वह 8 दिसंबर को हुए कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Read this also:

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts