Pakistan में भी Omicron की इंट्री, कराची में 57 साल की महिला हुई संक्रमित, हड़कंप

WHO ने कहा कि ओमीक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह वैक्सीन के असर को भी कम करता है। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसके लक्षण मरीज पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 2:32 PM IST

इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भी ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron) की इंट्री हो चुकी है। यहां ओमीक्रोन संक्रमित पहला केस सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कराची (Karachi) की 57 वर्षीय एक महिला संक्रमित पाई गई है। बुजुर्ग महिला को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं दी गई है। हालांकि, महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है। संक्रमित पाई गई महिला को आईसोलेट कर दिया गया है।

ओमीक्रोन वेरिएंट की हुई पुष्टि, पूरे परिवार को किया आईसोलेट

Latest Videos

इस्लामाबाद (Islamabad) स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NHI) ने पुष्टि की है कि कराची के हालिया संदिग्ध नमूने में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है। यह पहला पुष्ट मामला है। महिला को सबसे पहले आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल (Aaga Khan University Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां अस्पताल ने भी ओमीक्रोन की पुष्टि की थी लेकिन बाद में सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जहां से ओमीक्रोन पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई।

महिला घर पर ही हैं और सामान्य हैं

महिला की निगरानी कर रहे अस्पताल के स्टॉफ ने बताया कि महिला अब घर पर है और ठीक है। अस्पताल में किसी अन्य मरीज के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। 

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 244 नए मरीज

पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 244 नए मरीज मिले हैं तथा छह लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 12,89,293 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 28,836 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अब तक 5.7 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज तो 8.4 करोड़ लोगों को एक-एक डोज वैक्सीन लग चुकी है।

WHO ने कहा- वैक्सीन के असर को कम करता है ओमिक्रॉन, तेजी से फैलता है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को कहा कि ओमीक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह वैक्सीन के असर को भी कम करता है। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसके लक्षण मरीज पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं। दुनियाभर में सामने आने वाले कोरोना के नए वैरिएंट के लिए कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ही जिम्मेदार है। WHO ने कहा कि ओमाइक्रोन 9 दिसंबर तक 63 देशों में फैल गया था।

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 38 मामले

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 38 मामले हो गए हैं। रविवार को 5 राज्यों में 5 नए मामले मिले। केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बताया कि संक्रमित व्यक्ति 6 ​​दिसंबर को UK से कोच्चि लौटा था। वह 8 दिसंबर को हुए कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Read this also:

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग