Operation Kaveri in Sudan: समुद्री रास्ते से जेद्दा जाएंगे भारतीय नागरिक, फिर होगी घर वापसी

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ट्वीट किया कि सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है। करीब 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं।

 

खर्तूम: सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित अपने देश वापस लाने के लिए कावेरी ऑपरेशन शुरू हो चुका है। इसके लिए सोमवार को 500 भारतीय सूडान पोर्ट पहुंचे हैं, जहां से आईएनएस सुमेधा से इन भारतीयों को सऊदी अरब के जेद्दा लाया जाएगा और फिर वहां से उन्हें एयरफ्राफ्ट के जरिए भारत वापस लाया जाएगा। बता दें कि सूडान में जारी संघर्ष के चलते वहां के एयर स्पेस पूरी तरह बंद हैं। ऐसे में कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सकता। इस वजह से ये ऑपरेशन सूडान में समुद्री मार्ग से किया जा रहा है।

सोमवार को भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि ऑपरेशन कावेरी के तहत 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे समुद्री और हवाई जहाज़ भारतीयों को वापस लाने के लिए तैयार हैं।

Latest Videos

 

 

कई देशों के साथ संपर्क में विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत जटिल और उभरती सुरक्षा स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए को-ऑर्डिनेशन भी कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि वह सूडानी अधिकारियों के अलावा, सूडान में भारतीय दूतावास भी संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और अमेरिका के साथ लगातार संपर्क में बनाए हुए है।

फ्रांस ने निकाले भारतीय नागरकि

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सूडान में भारतीयों की संख्या करीब 3,000 है। इससे पहले भारत में फ्रांस के दूतावास ने सूचित किया था कि उनके देश ने हिंसा प्रभावित सूडान से अपने निकासी मिशन के हिस्से के रूप में 27 अन्य देशों के नागरिकों के साथ कुछ भारतीयों को निकाला है । नई दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास ने सोमवार को कहा कि उसने भारत समेत 28 देशों के 388 लोगों को निकाला गया है।

सऊदी अरब ने भी निकाले कई देशों के नागरिक

बता दें कि सऊदी अरब के 5 शिप 23 अप्रैल को 158 लोगों को लेकर जेद्दाह पहुंचे थे। इसमें 91 सऊदी अरब के नागरिक थे।, जबकि बाकी नागरिक भारत समेत पाकिस्तान, कुवैत, कतर, UAE, मिस्र, ट्यूनीशिया, बुल्गारिया, बांग्लादेश, फिलिपींस, कनाडा, बुर्किना फासो के थे।

यह भी पढ़ें- सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए कई देशों से चल रही बात, सऊदी अरब-UAE ने कहा-करेंगे मदद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh