Islamabad जा रही थी flight, दम्मम में इमरजेंसी लैंडिंग कर Pilot ने जहाज उड़ाने से किया इनकार, बोला-शिफ्ट खत्म

Published : Jan 21, 2022, 06:07 PM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 06:08 PM IST
Islamabad जा रही थी flight, दम्मम में इमरजेंसी लैंडिंग कर Pilot ने जहाज उड़ाने से किया इनकार, बोला-शिफ्ट खत्म

सार

पायलट ने यह कहते हुए आगे फ्लाइट उड़ाने से इनकार किया कि उसकी ड्यूटी के घंटे समाप्त हो गए हैं। देखते ही देखते दम्मम एयरपोर्ट पर स्थितियां तनावपूर्ण हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी को सुरक्षा बलों को नियंत्रण के लिए बुलाना पड़ा।

दम्मम। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) के बाद फिर से उड़ान भरने से इनकार कर दिया। पायलट ने कहा कि उसकी शिफ्ट खत्म हो गई है और वह आगे ड्यूटी जारी नहीं रख सकता। पायलट के इनकार के बाद फ्लाइट के यात्रियों ने हंगामा कर दिया। स्थितियों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बल बुलाना पड़ा। एयरपोर्ट अथारिटी ने यात्रियों के रहने की होटल में व्यवस्था कराई तक जाकर स्थितियां नियंत्रित हुईं। उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि निर्धारित शिफ्ट के बाद हर पायलट को आराम करना चाहिए नहीं तो फ्लाइट डेंजरस हो सकती है। 

रियाद से इस्लामाबाद जा रही थी फ्लाइट

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पाकिस्तान एयरलाइंस (Pakistan Airlines) की फ्लाइट पीके-9754 ने रियाद (Riyad) से उड़ान भरी थी। यह फ्लाइट रियाद से इस्लामाबाद (Islamabad) के लिए यात्रियों को लेकर आ रही थी। हालांकि, खराब मौसम ने पायलट को सऊदी अरब के दम्मम में उतरने के लिए मजबूर कर दिया। समस्या तब पैदा हुई जब पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करने के बाद आगे उड़ान भरने से इनकार कर दिया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पायलट ने उड़ान जारी रखने से इनकार कर दिया। पायलट ने यह कहते हुए आगे फ्लाइट उड़ाने से इनकार किया कि उसकी ड्यूटी के घंटे समाप्त हो गए हैं। 

पायलट के इनकार के बाद यात्रियों ने किया हंगामा

इस बीच, विमान के अंदर यात्रियों ने उतरने से इनकार कर दिया और अपनी यात्रा में देरी का विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दम्मम एयरपोर्ट पर स्थितियां तनावपूर्ण हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी को सुरक्षा बलों को नियंत्रण के लिए बुलाना पड़ा।

होटल की करनी पड़ी व्यवस्था

अंत में, फंसे हुए यात्रियों को एक होटल में आवास प्रदान किया गया। यात्रियों को बताया गया कि वे होटल में रहेंगे जबतक कि वे पाकिस्तान में इस्लामाबाद की अपनी यात्रा के लिए नहीं जाते या कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है। 

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि एक पायलट को आराम करना चाहिए क्योंकि यह उड़ान सुरक्षा के लिए जरूरी है। सभी यात्री इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर रात 11 बजे पहुंचेंगे, तब तक होटलों में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पाकिस्तान का राष्ट्रीय एयरलाइन है। इसने पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब में अपने उड़ान संचालन का विस्तार किया था।

यह भी पढ़ें:

बम धमाकों से दहला पाकिस्तान; लाहौर के अनारकली बाजार में चार ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 20 से जयादा लोग घायल

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?