इमरान खान के बारे में आई बड़ी सूचना, पूर्व पीएम के आवास पर अस्पताल के CEO डॉ फैसल सुल्तान भी गए

Published : Nov 06, 2022, 10:29 PM IST
इमरान खान के बारे में आई बड़ी सूचना, पूर्व पीएम के आवास पर अस्पताल के CEO डॉ फैसल सुल्तान भी गए

सार

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान को राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने में थोड़ा समय लग सकता है। माना जा रहा है कि उनको फिट होने के लिए कम से कम कुछ सप्ताह के आराम की जरूरत है। 

Imran Khan discharged from Hospital: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह लाहौर स्थित अपने घर पहुंचे। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री को रविवार को अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी के बाद सामान्य होने पर डिस्चार्ज किया। गुरुवार को इमरान खान पर वजीराबाद में जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उनके पैरों में गोली लगी थी। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 11 अन्य घायल भी हुए थे।

शौकत खानम अस्पताल में हुई सर्जरी

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को घायलावस्था में लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां सर्जरी कर उनके दाहिने पैर में लगी गोलियों को निकाला गया था। अस्पताल से छुट्टी करते हुए यहां के सीनियर अधिकारी ने बताया कि इमरान खान को रविवार को छुट्टी दे दी गई। वह लाहौर में अपने जमान पार्क आवास चले गए हैं। पूर्व पीएम के आवास पर शौकत खानम अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ फैसल सुल्तान की देखरेख में इलाज जारी रहेगा। डॉ सुल्तान भी रविवार को खान के साथ उनके आवास पर गए। 

जानिए कब से राजनीतिक गतिविधियां शुरू कर पाएंगे इमरान

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान को राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने में थोड़ा समय लग सकता है। माना जा रहा है कि उनको फिट होने के लिए कम से कम कुछ सप्ताह के आराम की जरूरत है। 

फिर से शुरू होगा मार्च....

पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी जगह से फिर से शुरू होगा जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी, जहां मोअज्जम शहीद हुए थे। उन्होंने बताया कि वह लाहौर से मार्च को संबोधित करेंगे। मार्च कम से कम 10 से 14 दिनों में रावलपिंडी पहुंच जाएगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने बताया कि मार्च के रावलपिंडी पहुंचने के बाद वह वहीं उसमें शामिल होंगे। इसके बाद वह इसका नेतृत्व करेंगे...

हकीकी आजादी मार्च के दौरान मारी गई गोली, गार्ड की मौत...

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गुरुवार 3 November को फायरिंग हुई थी। इस जानलेवा हमला में इमरान खान को मारने की कोशिश की गई। हमले में पूर्व प्रधानमंत्री सहित चौदह लोग जख्मी हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री को लाहौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला वजीराबाद के पास के पास हुआ था। इस हमले में एक गार्ड की मौत हो गई। हमले के बाद फवाद चौधरी ने बताया कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है। इस हमले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले की जांच का आदेश दिया। उन्होंने राज्य के आईजी से रिपोर्ट तलब की थी। पढ़िए हमले से जुड़ी पूरी खबर...

इमरान पर हमले के बाद देशभर में प्रदर्शन, शेयर मार्केट पर भी असर...

इमरान खान पर गुरुवार को वजीराबाद में हुए हमले के बाद शुक्रवार को जुमा के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। इमरान खान की पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले को सरकार की साजिश करार दी है। हालांकि, हमले के बाद ही सरकार ने जांच का आदेश दे दिया था। पूर्व पीएम की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की जा रही है। उधर, देश में राजनीतिक अस्थिरता का प्रभाव शेयर मार्केट पर भी पड़ा है। हमले के बाद बाजार में अनिश्चितता बरकरार है। निवेशकों में संशय है जिसका परिणाम यह है कि शेयर मार्केट काफी टूटा है। पढ़िए शेयर मार्केट धड़ाम होने से जुड़ी पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

मुझे चार गोलियां लगी हैं, एक दिन पहले ही साजिश का पता चला कि गुजरात या...हमले के बाद इमरान खान का बड़ा खुलासा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?