
POK: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वक्त हालात सही नहीं है। यहां POK में सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में महंगाई, टैक्स और बिजली की कमी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भिड़ गए।
POK के कई हिस्सों जैसे दादियाल, मीरपुर, समाहनी, सेहंसा, रावलकोट, खुइरट्टा, तत्तापानी और हट्टियन बाला में प्रदर्शनकारियों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने जमकर बावल काटा। जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJASC) द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चक्का जाम कर दिया। पूरे इलाके में हड़ताल के दौरान पुलिस को आंसू गैस और हवा में गोलियां चलाने को भी मजबूर होना पड़ा।
अवामी एक्शन कमेटी ने मंगला बांध से टैक्स फ्री बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। इसके अलावा पुलिस ने रात भर छापेमारी की, जिसकी वजह से हड़ताल को ज्यादा बल मिला। इसकी दौरान कई नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। हालात को भांपते हुए प्रशासन ने पाकिस्तान रेंजर्स और फ्रंटियर कोर से अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया। इसकी मदद से कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के साथ विरोध को कुचलने की भी कोशिश की।
पाकिस्तान में कमर तोड़ महंगाई
बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान कमर तोड़ महंगाई से जूझ रहा है। IMF द्वारा 3 अरब डॉलर के मदद मिलने के बाद कई तरह की कड़ी शर्तें भी लगाई गई है, जिसके वजह से देश के हालात और भी खरब हो चुके हैं। बिजली दरों में बढ़ोतरी से दिक्कतें बढ़ गई हैं और पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Hamas Video: इजरायल ने दिखाया हमास का घिनौना सच, वीडियो देख यकीन करना होगा मुश्किल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।