Pakistan: जंग के मैदान में तब्दील हुआ POK, बिजली और आटे के लिए सड़कों पर उतरे लोग

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वक्त हालात सही नहीं है। यहां POK में सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

POK: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वक्त हालात सही नहीं है। यहां POK में सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में महंगाई, टैक्स और बिजली की कमी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भिड़ गए। 

POK के कई हिस्सों जैसे दादियाल, मीरपुर, समाहनी, सेहंसा, रावलकोट, खुइरट्टा, तत्तापानी और हट्टियन बाला में प्रदर्शनकारियों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने जमकर बावल काटा। जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJASC)  द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चक्का जाम कर दिया। पूरे इलाके में हड़ताल के दौरान पुलिस को आंसू गैस और हवा में गोलियां चलाने को भी मजबूर होना पड़ा।

Latest Videos

अवामी एक्शन कमेटी ने मंगला बांध से टैक्स फ्री बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। इसके अलावा पुलिस ने रात भर छापेमारी की, जिसकी वजह से हड़ताल को ज्यादा बल मिला। इसकी दौरान कई नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। हालात को भांपते हुए प्रशासन ने पाकिस्तान रेंजर्स और फ्रंटियर कोर से अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया। इसकी मदद से कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के साथ विरोध को कुचलने की भी कोशिश की।

 

 

पाकिस्तान में कमर तोड़ महंगाई

बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान कमर तोड़ महंगाई से जूझ रहा है। IMF  द्वारा 3 अरब डॉलर के मदद मिलने के बाद कई तरह की कड़ी शर्तें भी लगाई गई है, जिसके वजह से देश के हालात और भी खरब हो चुके हैं। बिजली दरों में बढ़ोतरी से दिक्कतें बढ़ गई हैं और पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: Hamas Video: इजरायल ने दिखाया हमास का घिनौना सच, वीडियो देख यकीन करना होगा मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका