
भारत-पाकिस्तान के रिश्तें। भारत और पाकिस्तान को एक साथ आजादी मिली थी। हालांकि, आजादी के 76 सालों बाद की स्थिति देखें तो भारत की स्थिति पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है। इसका सबूत ये है कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है, वहीं पड़ोसी मुल्क आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स कहता है कि हमारी देश की आर्थिक स्थिति इस कदर खराब है कि भारत हमारे जैसे लोगों को नौकर भी नहीं रखेगा। इस वीडियो को एक्स पर पाक अनटोल्ड ने पोस्ट किया है। हालांकि, एशियानेट न्यूज हिंदी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पाकिस्तानी शख्स ने वीडियो में आगे कहा कि भारत हमसे इस कदर आगे हैं कि वो हमें गुलाम भी नहीं रखना चाहेगा। ये हमारी खुशकिस्मती है कि वो बाहरी मुल्क में हमसे बात कर लेते हैं, वरना हमारी इतनी भी औकात नहीं है कि वो हमें अपना जूता साफ करने के लिए भी रखे। भले मेरी बात कई पाकिस्तानियों को बुरी लग रही होगी, लेकिन यह सच्चाई है।
भारत का वैश्विक स्तर पर दबदबा
पाकिस्तान के कई लोग इस बात को मानते है कि भारत वाकई में उनसे काफी आगे है। हालांकि, ये बात किसी भी मुल्क से छिपी हुई भी नहीं है कि आज भारत वैश्विक स्तर पर काफी आगे है। दुनिया के तमाम बड़े देश भारत की हां में हां मिलाते हैं और सलाह को मानते हैं। भारत ने इसका सबूत बीते साल जी 20 अध्यक्षता को सफलतापूर्वक करके दिखा दिया था। इसकी चर्चा पूरे दुनिया में की गई थी।
ये भी पढ़ें: Video:अपने आंसू नहीं छुपा पाया हमास चीफ इस्माइल हनियेह, जानें ऐसी क्या आई मुसीबत की बिखर गई दुनिया
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।