हमास चीफ ने बेटे और पोते के मौत पर अरब अल जज़ीरा को कहा कि अगर दुश्मनों को लगता है कि वो इस तरह के काम करके हमारे आंदोलन को कमजोर कर सकता है तो ये उसकी भूल है।

इजरायल-हमास युद्ध। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान हमास चीफ इस्माइल हनियेह के परिवार के सदस्यों की इजरायली हमले में मौत हो गई। बुधवार (10 अप्रैल) को गाजा में हुए इजरायली हमले में हमास चीफ इस्माइल हनियेह के 3 बेटे समेत 2 पोते की मौत हो गई। इस खबर की जानकारी मिलते ही हमास चीफ रो पड़ा। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसके साथ भी ऐसा कुछ हो सकता है।

Scroll to load tweet…

हमास चीफ ने बेटे और पोते के मौत पर अरब अल जज़ीरा को कहा कि अगर दुश्मनों को लगता है कि वो इस तरह के काम करके हमारे आंदोलन को कमजोर कर सकता है तो ये उसकी भूल है। मेरे बेटों का खून हमारे लोगों के खून से अधिक प्रिय नहीं है। वो हमारे स्थिति को नहीं बदल सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी हनियेह का घर इजरायली हवाई हमले में बर्बाद हो चुका था।

Scroll to load tweet…

तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने की बात

बेटे और पोते के मौत के बाद तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने हमास चीफ इस्माइल हनियेह से फोन पर बात की। इस दौरान एर्दोगन सांत्वना दी। उन्होंने समर्थन व्यक्त किया और पूरी मदद करने का भरोसा जताया। वहीं इससे पहले हनियेह के सबसे बड़े बेटे ने एक फेसबुक पोस्ट में पुष्टि की कि उसके तीन भाई मारे गए हैं। अब्देल-सलाम हनियेह ने लिखा, “भगवान का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे भाइयों हाज़म, अमीर और मोहम्मद और उनके बच्चों की शहादत से हमें सम्मानित किया।”

ये भी पढ़ें: साउथ कोरिया पीएम हान डक-सू ने राष्ट्रपति को भेजा इस्तीफा, पार्लियामेंट्री इलेक्शन में सत्ताधारी पार्टी को मिली करारी हार