पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बेच दी अरब प्रिंस से गिफ्ट में मिली घड़ी, दस लाख डॉलर बनाने का आरोप

एक तरफ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान मिले गिफ्ट की नीलामी कराकर देशसेवा में लगा रहे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हैं, जो गिफ्ट को बेचकर अपनी संपत्ति बना रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2021 2:23 PM IST

इस्लामाबाद। एक तरफ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान मिले गिफ्ट की नीलामी कराकर देशसेवा में लगा रहे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पीएम (Pakistan PM) इमरान खान (Imran Khan) हैं, जो गिफ्ट को बेचकर अपनी संपत्ति बना रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर दूसरे देशों से मिले तोहफों को गैर कानूनी तरीके से बेचने का आरोप लगा है। आरोप है कि गिफ्ट में मिले दस लाख डॉलर की महंगी घड़ी भी उन्हों ने बेच दी है। 

मरियम नवाज ने ट्वीट कर लगाया आरोप    

Latest Videos

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज (Mariam Nawaz) ने उर्दू में ट्वीट किया है कि इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफों को बेच दिया है। पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने आरोप लगाया कि खलीफा हजरत उमर (पैगंबर मुहम्मद के साथी) अपनी कमीज और लबादे के लिए जवाबदेह थे और एक तरफ आपने (इमरान खान) तोषाखाने के तोहफे लूटे और आप मदीने जैसा राज स्थापित करने की बात करते हो? कैसे कोई व्यक्ति इतना असंवेदनशील, बहरा, गूंगा और अंधा हो सकता है?

पीडीएम प्रमुख बोले-महंगी घड़ी भी इमरान खान ने बेची

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) चीफ मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazalur Rehman) ने कहा कि पीएम इमरान खान ने एक प्रिंस से मिली महंगी घड़ी को बेच दिया है। यह शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि इमरान खान को खाड़ी देश के एक राजकुमार ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर की घड़ी उपहार में दी थी। घड़ी को दुबई में खान के एक करीबी ने 10 लाख डॉलर में बेच दिया और पैसे इमरान खान को दिए। कथित तौर पर प्रिंस को भी तोहफे की बिक्री का पता चला है। 

यह है नियम

संवैधानिक पदों पर बैठे राष्ट्र प्रमुखों और अधिकारियों के बीच आधिकारिक दौरों पर तोहफों का आदान-प्रदान होता है। पाकिस्तान में गिफ्ट डिपोजिटरी (तोषाखाना) नियमों के मुताबिक, ये तोहफे राष्ट्र की संपत्ति होते हैं, जब तक इनकी खुली नीलामी ना हो। नियमों के मुताबिक, 10 हजार रुपये से कम के तोहफे रख सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- 

मिलिट्री प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग अब ऐप से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच किया पोर्टल, 9 ऐप और होंगे लांच

ट्वीटर का मनमानी रवैया: बांग्लादेश में हमलावरों का दे रहा साथ, सद्गुरु ने पूछा: यह कैसी निष्पक्षता?

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut