पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बेच दी अरब प्रिंस से गिफ्ट में मिली घड़ी, दस लाख डॉलर बनाने का आरोप

एक तरफ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान मिले गिफ्ट की नीलामी कराकर देशसेवा में लगा रहे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हैं, जो गिफ्ट को बेचकर अपनी संपत्ति बना रहे हैं। 

इस्लामाबाद। एक तरफ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान मिले गिफ्ट की नीलामी कराकर देशसेवा में लगा रहे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पीएम (Pakistan PM) इमरान खान (Imran Khan) हैं, जो गिफ्ट को बेचकर अपनी संपत्ति बना रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर दूसरे देशों से मिले तोहफों को गैर कानूनी तरीके से बेचने का आरोप लगा है। आरोप है कि गिफ्ट में मिले दस लाख डॉलर की महंगी घड़ी भी उन्हों ने बेच दी है। 

मरियम नवाज ने ट्वीट कर लगाया आरोप    

Latest Videos

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज (Mariam Nawaz) ने उर्दू में ट्वीट किया है कि इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफों को बेच दिया है। पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने आरोप लगाया कि खलीफा हजरत उमर (पैगंबर मुहम्मद के साथी) अपनी कमीज और लबादे के लिए जवाबदेह थे और एक तरफ आपने (इमरान खान) तोषाखाने के तोहफे लूटे और आप मदीने जैसा राज स्थापित करने की बात करते हो? कैसे कोई व्यक्ति इतना असंवेदनशील, बहरा, गूंगा और अंधा हो सकता है?

पीडीएम प्रमुख बोले-महंगी घड़ी भी इमरान खान ने बेची

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) चीफ मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazalur Rehman) ने कहा कि पीएम इमरान खान ने एक प्रिंस से मिली महंगी घड़ी को बेच दिया है। यह शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि इमरान खान को खाड़ी देश के एक राजकुमार ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर की घड़ी उपहार में दी थी। घड़ी को दुबई में खान के एक करीबी ने 10 लाख डॉलर में बेच दिया और पैसे इमरान खान को दिए। कथित तौर पर प्रिंस को भी तोहफे की बिक्री का पता चला है। 

यह है नियम

संवैधानिक पदों पर बैठे राष्ट्र प्रमुखों और अधिकारियों के बीच आधिकारिक दौरों पर तोहफों का आदान-प्रदान होता है। पाकिस्तान में गिफ्ट डिपोजिटरी (तोषाखाना) नियमों के मुताबिक, ये तोहफे राष्ट्र की संपत्ति होते हैं, जब तक इनकी खुली नीलामी ना हो। नियमों के मुताबिक, 10 हजार रुपये से कम के तोहफे रख सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- 

मिलिट्री प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग अब ऐप से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच किया पोर्टल, 9 ऐप और होंगे लांच

ट्वीटर का मनमानी रवैया: बांग्लादेश में हमलावरों का दे रहा साथ, सद्गुरु ने पूछा: यह कैसी निष्पक्षता?

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts