इमरान खान का ऐलान, श्रीलंकाई नागरिक को बचाने की कोशिश करने वाले को मिलेगा Tamgha-i-Shujaat

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने श्रीलंकाई नागरिक को भीड़ से बचाने की कोशिश करने वाले अदनान को वीरता पदक से नवाजने का ऐलान किया है। उसे तमगा-ए-शुजात (Tamgha-i-Shujaat) मिलेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 1:38 AM IST / Updated: Dec 12 2021, 06:14 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक व फैक्ट्री मैनेजर प्रियंथा दियावदना की भीड़ ने ईश निंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और शव को जला दिया था। भीड़ में एक शख्स ऐसा भी था जो प्रियंथा को बर्बरता से बचाना चाहता था। उसने कोशिश भी की, लेकिन भीड़ के सामने उसके एक न चली और धकेल कर हटा दिया गया।

इस शख्स की पहचान मलिक अदनान के रूप में हुई है। वह फैक्ट्री में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर काम करता है। सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि उसने गुस्साए लोगों की भीड़ से प्रियंथा को बचाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने अदनान को वीरता पदक से नवाजने का एलान किया है। उसे तमगा-ए-शुजात (Tamgha-i-Shujaat) अवार्ड से नवाजा जाएगा। 

Latest Videos

तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के समर्थकों ने किया था हमला
इमरान खान ने ट्वीट किया कि देश की ओर से मैं मलिक अदनान के नैतिक साहस और बहादुरी को सलाम करना चाहता हूं, जिन्होंने सियालकोट में अपनी जान जोखिम में डालकर भीड़ से प्रियंथा दियावदाना को बचाने की पूरी कोशिश की। हम उन्हें तमगा-ए-शुजात अवॉर्ड से नवाजेंगे। बता दें कि शुक्रवार को कट्टर इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों ने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए एक कपड़ा कारखाने पर हमला कर दिया था। इस दौरान आक्रोशित टीएलपी समर्थकों ने कारखाने के मैनेजर दियावदना की हत्या कर दी थी और शव को आग लगा दिया था। 

प्रियंथा कुमार दियावदना स्पोर्ट्स गारमेंट्स का काम करने वाली राजको इंडस्ट्रीज में जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे। पाकिस्तान के सियालकोट जिले में स्थित यह फैक्टरी लाहौर से करीब 100 किलोमीटर दूर है। वह 2010 में पाकिस्तान आए थे और 2012 से इस फैक्टरी में काम कर रहे थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान सरकार ने 800 से अधिक लोगों के खिलाफ आतंकवाद के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 13 मुख्य आरोपी शामिल हैं। 

 

ये भी पढ़ें

Pakistan मॉब लिंचिंग: श्रीलंकाई को पीटकर मारने और जलाने में 100 से अधिक अरेस्ट, PM बोले-देश के लिए शर्म का दिन

Pakistan Inflation : राजनयिकों ने की इमरान खान सरकार की फजीहत, विदेश मंत्रालय की सफाई - ट्विटर हैंडल हैक हुआ

China को Pakistan ने दिखाई आंख, चीनी शराब फैक्ट्रियों और दुकानों पर लगाया ताला

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता