ऑक्सीजन के बिना सड़कों पर दम तोड़ रहे लोग, चीन के हर एक शहर से आ रही डरावनी तस्वीरें

Published : Dec 23, 2022, 03:41 PM ISTUpdated : Dec 23, 2022, 03:51 PM IST
ऑक्सीजन के बिना सड़कों पर दम तोड़ रहे लोग, चीन के हर एक शहर से आ रही डरावनी तस्वीरें

सार

चीन में अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग सड़कों और अस्पताल के बाहर दम तोड़ रहे हैं। ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते लोगों की सांसें उखड़ रही हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि चीन से लगातार कई डराने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। 

Covid in China: चीन में अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग सड़कों और अस्पताल के बाहर दम तोड़ रहे हैं। ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते लोगों की सांसें उखड़ रही हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि कोरोना के चलते चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े-बड़े अफसरों से लेकर बीजिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स तक अपनी जान गंवा चुके हैं। सोशल मीडिया पर चीन से कई डराने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। 

हांफती रही महिला, अस्पताल के बाहर ही रुक गई सांसें..
इसी बीच, जेनिफिर झांग ने सोशल मीडिया पर चीन के चोंगकिंग शहर में कोरोना से मची तबाही का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक महिला अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन की कमी के चलते हांफती नजर आ रही है। कुछ देर तक वो जिंदगी और मौत के बीच लड़ती है और फिर अचानक अस्पताल के दरवाजे पर ही वो निढाल होकर गिर पड़ती है और उसकी सांसें रुक जाती हैं। 

लोगों ने मांगी डॉक्टर से मदद लेकिन..
ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल के दरवाजे पर दम तोड़ती महिला को देखकर कुछ लोग डॉक्टरों को मदद के लिए पुकारते हैं, लेकिन कोई उस महिला की चीख नहीं सुनता। थोड़ी ही देर में महिला तड़प-तड़पकर दम तोड़ देती है। बता दें कि चीन के अस्पतालों में हालात बेहद खराब हैं। लोग फर्श पर पड़े हैं। अस्पताल की गैलरी में लाशों का अंबार लगा हुआ है। डॉक्टरों और दवाओं की कमी के चलते लोग कुछ घंटों में ही दम तोड़ रहे हैं। 

चीन अब भी दुनिया से छुपा रहा सही जानकारी : 
2019 में जब से कोरोना आया है, चीन तभी से असली जानकारी छुपाता आ रहा है। उसने अब तक सही डेटा शेयर नहीं किया है। चीन का कहना है कि बुधवार को वहां कोरोना से कोई मौत नहीं हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर आ रहीं तस्वीरें और वीडियो तो अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। श्मशान घरों और मॉर्चुरी में हर तरफ बस लाशें ही लाशें दिख रही हैं। 

चीन के श्मशानों में 20 दिन की वेटिंग, हालात इतने खराब कि अब कोरोना संक्रमित डॉक्टर कर रहे इलाज

चीन के इन प्रांतों में हालात सबसे बदतर : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के 3 प्रांतों में कोरोना से हालात सबसे बदतर हैं। ये प्रांत सिचुआन, हेनान और हुबेई हैं, जहां कोरोना के चलते करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा चीन के हुनान, बीजिंग, अनहुई, शेनडांग, हेबेई और ग्वांगडोंग प्रांतों में भी 1 से 2 करोड़ लोग कोरोना की चपटे में आ चुके हैं। 

ये भी देखें : 

पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने के लिए चीन कर रहा ये काम, हर एक देश को ड्रैगन की चालाकी से अलर्ट रहने की जरूरत

कोरोना के नए वैरिएंट ने निकाल दी चीन की हेकड़ी, अस्पतालों से श्मशान तक..लाशें ही लाशें
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?