अब इस देश की यात्रा भी कर सकेंगे भारतीय, 9 देशों ने हटाया ट्रैवल बैन

फिलीपींस में तेजी से कोरोना का डेल्टा वैरिएंट फैल रहा है। इस के देखते हुए यहां अभी तक 1,789 डेल्टा वैरिएंट का पता चला है जिसमें स 3 की मौत हो चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2021 8:55 AM IST / Updated: Sep 04 2021, 02:29 PM IST

वर्ल्ड डेस्क.  कोरोना वायरस के कम होते मामलों के बीच एक राहतभरी खबर है। फिलीपींस ने भारत पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को खत्म कर दिया है। अब भारत समेत नौ देश के नागरिक फिलीपींस की यात्रा कर सकते हैं। फिलीपींस ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत समेत और नौ अन्य देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था। हालांकि ये प्रतिबंध 6 सितंबर से हटा दिया जाएगा।

इसे भी पढे़ं- ऐसा क्या हुआ कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर करानी पड़ी कई लड़कियों की शादी, खुलासा होने पर अमेरिका भी दंग

इन देशों में लगा था प्रतिबंध
राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोके ने बताया कि फिलीपींस भारत और नौ अन्य देशों के सभी आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में मौजूदा यात्रा प्रतिबंध लगाया था। लेकिन अब अंतर-एजेंसी कोरोना टास्क फोर्स की सिफारिश की मंजूरी मिलने के बाद इसे हटा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ अभी जिंदा हैं, लेकिन Funeral का पूरा प्लान रेडी है; आखिर रॉयल फैमिली करने क्या वाली थी?

फिलीपींस में तेजी से कोरोना का डेल्टा वैरिएंट फैल रहा है। इस के देखते हुए यहां अभी तक 1,789 डेल्टा वैरिएंट का पता चला है जिसमें स 3 की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेल्टा वेरिएंट के सामुदायिक प्रसारण की पुष्टि करते हुए कहा कि यह अब फिलीपींस में फैलने वाला प्रमुख कोरोना का खतरा बना हुआ है। अप्रैल में फिलीपींस ने भारत पर प्रतिबंध लगा दिया था। फिलीपींस अब बढ़ते कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है यहां अभी तक 2,040,568 कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि 33,873 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, डेल्टा वेरिएंट के मामलों को ज्यादा कमी नहीं आई है। 

भारत में डेल्टा वैरिएंट के  300 केस
भारत सरकार के अनुसार, भारत में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 300 मामले मिले हैं और वैक्सीन इस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी पाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव के अनुसार, डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता की जांच की गयी है। 
 

Share this article
click me!