रूसी सांस्कृतिक कलाकारों से मिले पीएम मोदी, पूछा- गरबा के लिए कितनी प्रैक्टिस की?

Published : Jul 09, 2024, 03:03 PM IST
modi russia.jpg

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस दौरे पर सिर्फ भारतीयों का ही नहीं रूसी कलाकारों का भी दिल जीत लिया। पीएम मोदी रूसी सांस्कृतिक कलाकारों से मिले और शुभकामनाएं दीं। पीएम ने ये भी पूछा कौन-कौन भारत आ चुका है। मोदी से मिलकर कलाकार काफी उत्साहित दिखे।  

वर्ल्ड न्यूज। पीएम नरेंद्र मोदी किसी भी देश के दौरे पर जाते हैं तो वहां के भारतीयों के साथ ही उस देश की जनता का भी भरपूर प्यार पाते हैं। पीएम मोदी से मिलने के लिए होड़ सी मची रहती है। पीएम मोदी भी दूसरे देश में भारतीयों के साथ दूसरे देश के लोगों से जल्द ही मिक्सअप हो जाते हैं। रूस में भी पीएम मोदी ने भारतीयों का ही नहीं रूसी कलाकारों का भी दिल जीत लिया। पीएम मोदी रूसी सांस्कृतिक कलाकारों से मिले और बातचीत की। पीएम मोदी से मिलकर कलाकार भी काफी खुश नजर आए। 

पीएम ने पूछा, भारत कौन-कौन आया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रूसी कलाकारों ने गुजरात का फेमस गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने गरबा नृत्य करने वाले रूसी कलाकारों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रूसी कलाकारों से हंसी-मजाक करते हुए पूछा कि गरबा सीखने के लिए कितनी प्रैक्टिस करने पड़ी? इस पर कलाकारों ने बताया कि वह 6 महीने से गरबा सीख रहे हैं।

पढ़ें भारत-रूस के रिश्तों की बात चली तो याद आए मिथुन दा और राजकपूर...पीएम मोदी ने किया अनोखे रिश्ते का जिक्र

रूसी कलाकारों से पीएम मोदी ने पूछा- भारत आएं हैं कभी
प्रधानमंत्री ने रूसी कलाकारों से पूछा, ये बताइए कि आप में से कौन-कौन भारत चुका है। पीएम के इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने बताया कि वह पहले भारत आए हैं। कुछ ने भारत में सांस्कृति कार्यक्रम में परफॉर्म करने की भी बात कही। इस पर पीएम मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी से मिल उत्साहित दिखे कलाकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर रूसी सांस्कृतिक कलाकार काफी उत्साहित दिखे। रूसी कलाकार ने पीएम पीएम मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई। पीएम ने कहा कि उनके गरबा नृत्य की तारीफ भी की। पीएम मोदी के जाने के बाद भी कलाकारों की खुशी संभाले नहीं संभल रही थी। कलाकार एक-दूसरे से पीएम मोदी की ही बातचीत कर रहे थे। 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?