
पीएम मोदी ने UK PM Starmer के बीच Chequers Estate में मुलाकात हुई। यह मुलाकात बेहद खास हुई और ऐतिहासिक जगह पर हुई। इस जगह का अपना अलग ही महत्व है।
पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा पर लंदन गए हुए हैं। अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और आपस में बातचीत की। इसका वीडियो भी सामने आया है। दोनों ही नेताओं के बीच भारत और ब्रिटेन की आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर बात हुई। इस दौरान मुफ्त व्यापार समझौते को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस मुलाकात को लेकर पहले से ही कयासबाजी की जा रही थी। माना जा रहा था कि यह मुलाकात कई मायनों में खास रहने वाली है।