प्राइवेट डिनर के बाद प्रेसिडेंट पुतिन ने गोल्फ कार्ट ड्राइव कर पीएम मोदी को पार्क में घुमाया, काफी देर तक दोनों नेता टहलते दिखे...Video

सोमवार को मॉस्को पहुंचे पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। प्रेसिडेंट पुतिन ने राष्ट्रपति आवास में प्राइवेट डिनर पर बुलाया। पुतिन ने पीएम मोदी को गोल्फ कार्ट से पार्क का सैर भी कराया।

PM Modi Russia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के रूस के दो दिवसीय यात्रा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात पर ग्लोबल वर्ल्ड नज़र जमाए हुए है। सोमवार को मॉस्को पहुंचे पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। प्रेसिडेंट पुतिन ने राष्ट्रपति आवास में प्राइवेट डिनर पर बुलाया। पुतिन ने पीएम मोदी को गोल्फ कार्ट से पार्क का सैर भी कराया। प्रेसिडेंट रेजिडेंस से पार्क तक पुतिन ने गोल्फ कार्ट को खुद ड्राइव किया। इसके बाद दोनों राष्ट्र प्रमुख काफी देर तक पार्क में टहलते हुए नजर आए।

 

Latest Videos

 

एयरपोर्ट पर फर्स्ट डिप्टी पीएम ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम पांच बजे मॉस्को पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत फर्स्ट डिप्टी पीएम ने किया। एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर रिसीव किया। इसके बाद पीएम मोदी और रूस के फर्स्ट डिप्टी पीएम एक ही कार में सवार होकर कार्लटन होटल पहुंचे। कार्लटन होटल पर भारतीयों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बेहद उत्साहित था। भारतीय तिरंगा लेकर पहले से ही खड़े थे। होटल पहुंचने के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति पुतिन के प्राइवेट डिनर के लिए पहुंचे। प्रेसिडेंट रेसीडेंट पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

डिनर के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने गोल्फ कार्ट पर पीएम मोदी को घुमाया। गोल्फ कार्ट पुतिन ने खुद ड्राइव किया। पार्क में पहुंचने के बाद दोनों एक साथ बातचीत करते और टहलते नजर आए।

भारतीय समुदाय के लोगों की सुविधा के लिए दो कांसुलेट खोलने का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान रूस में दो कांसुलेट खोलने का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि रूस के कजान और येक्टेरिनबर्ग में कांसुलेट खोला जाएगा। पढ़िए पीएम मोदी का पूरा संबोधन…

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा