
कनाडा के कनानासकीस में चल रहे G7 समिट में पीएम मोदी की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाउम और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग से मुलाकात की। खास बात ये रही कि गंभीर चर्चाओं के बीच भी तीनों नेताओं के बीच हंसी-मज़ाक और दोस्ताना अंदाज़ देखने को मिला।