Japan में PM Modi को खास तोहफा दिया गया। Shorinzan Daruma Ji temple में खास Daruma Doll भेंट की गई। इससे पहले उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जापान में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। यह गार्ड ऑफ ऑनर उन्हें जापान की सेना की ओर से दिया गया।