पीएम नरेंद्र मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर प्रेसिडेंट बिडेन और उनकी पत्नी जिल बिडेन ने रिसीव किया। यहां उनके वेलकम स्पीच में प्रेसिडेंट बिडेन ने कहा कि दोनों देश 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों को निभाने जा रहे हैं। दो महान राष्ट्र, दो महान शक्तियां, दो महान मित्र 21वीं सदी की दिशा को परिभाषित कर सकते हैं।