माउंट एवरेस्ट की पहाड़ियों पर क्रैश हुआ नेपाल का हेलीकॉप्टर, 5 शव बरामद किए गए-6 लोग थे सवार

Published : Jul 11, 2023, 01:28 PM ISTUpdated : Jul 11, 2023, 02:20 PM IST
Nepal chopper missing

सार

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया है कि एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर 9N-AMV माउंट एवरेस्ट के पास कहीं लापता हो गया। बाद में रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर का मलबा और 5 शव बरामद किए।

Nepal Chopper Missing. नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजर ज्ञानेंद्र भुल ने बताया है कि एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर 9N-AMV माउंट एवरेस्ट के पास कहीं लापता हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान माउंट एवरेस्ट की पहाड़ियों पर लापता हेलीकॉप्टर का मलबा और 5 शव बरामद हुए हैं। शुरूआती जानकारी यह मिली है कि हेलीकॉप्टर में कुल 5 मैक्सिकन नागरिक सवार थे जबकि पायलट नेपाल के ही थे। सभी लापता हैं, अथॉरिटीज ने किसी की पहचान उजागर नहीं की है।

नेपाल में गायब हुआ प्राइवेट हेलीकॉप्टर

जानकारी के अनुसार मनांग एयर हेलिकॉप्टर 9N-AMV सुबह करीब 10:04 बजे सोलुखुम्बु जिले के सुरके हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए रवाना हुआ था। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने कहा कि सुबह 10:13 बजे 12,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर अचानक इसका संपर्क टूट गया। हिमालयन टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर में 5 मैक्सिकन नागरिक सवार थे, जिनकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन चेत बी गुरुंग हैं। अधिकारियों ने बयाया कि हेलीकॉप्टर का लास्ट मैसेज हैलो था।

 

 

12000 फीट की ऊंचाई पर टूटा हेलीकॉप्टर का संपर्क

रिपोर्ट्स के अनुसार मनांग एयर का हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया है। जब वह लामजुरा के पहुंचा तो बताया गया कि हेलीकॉप्टर को वाइवर पर केवल हैलो का मैसेज मिला। फिलहला हेलीकॉप्टर की तलाश जारी है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने स्थानीय न्यूज वेबसाइट को बताया कि तलाश की जा रही है। मनांग एयर काठमांडू स्थित हेलीकॉप्टर एयरलाइन है। यह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के नियमों के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर कॉमर्शियल एयर परिवहन करता है और हेलीकॉप्टरों का संचालन करता है। यह कंपनी न सिर्फ चार्टर्ड सेवाएं प्रदान करती है बल्कि यह व्यक्तिगत सेवाओं जैसे साहसिक उड़ानें, हेलीकॉप्टर से घूमना या फिर हेलीकॉप्टर कैंपेन जैसी सुविधाएं भी देती है।

यह भी पढ़ें

Himachal Rain: आफत की बारिश में 20 लोगों की मौत- हजारों करोड़ की संपत्ति स्वाहा, PM मोदी ने CM सुक्खू से की बात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video