Taliban के खिलाफ अफगानियों ने किया झंडा बुलंद; पंजशेर से निकली चिंगारी काबुल से लेकर दूसरे देशों तक भड़की

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे (Taliban in Afghanistan) के खिलाफ स्थानीय स्तर के अलावा दुनियाभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2021 8:00 AM IST / Updated: Aug 20 2021, 01:35 PM IST

काबुल. पहली तस्वीर कनाडा के मिसिसॉगा सेलिब्रेशन स्क्वायर (Mississauga Celebration Square) की है, जहां  अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे (Taliban in Afghanistan) के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। ऐसे प्रदर्शन कई देशों में हो रहे हैं। वहीं, अफगानिस्तान में पंजशेर घाटी से निकली तालिबान के विरुद्ध चिंगारी अब पूरे देश में भड़कती जा रही है। 19 अगस्त को अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस था। इस मौके पर देशभर में लोग तालिबान के विरोध में प्रदर्शन करने निकल पड़े। यह सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया।

यह वीडियो तालिबान के खिलाफ रैली निकाल रहे लोगों का है। इसे twitter पर शेयर करते हुए लिखा गया कि तालिबान को न केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय बल्कि अफगान समाज का भी दबाव झेलना पड़ेगा, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, जो अपने अधिकारों के लिए खड़ी होंगी! अगर 20 साल में तालिबान बदल गया है, तो अफगान  भी बदल गया है।

pic.twitter.com/2kTLPW8Izp

यह भी पढ़ें-Taliban Is Back: अफगानिस्तान जीत लिया; लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत पा रहा तालिबान; फूटने लगा गुस्सा

पंजशेर में इकट्ठा हो रहे तालिबान विरोधी
पंजशीर (Panjshir  Valley) घाटी पर तालिबान अभी भी कब्जा नहीं कर सका है। यहां पंजशील या पंजशेर के टॉप लीडर रहे अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद अफगानी सैनिकों और मुजाहिदीन को तालिबान के खिलाफ इकट्टठा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Tiger अभी जिंदा है: पंजशीर घाटी में Taliban के खिलाफ मुजाहिदीन लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रहा एक जांबाज

तालिबान की टेंशन बढ़ी
अपने खिलाफ लगातार बढ़ते विरोध के कारण तालिबान की चिंता बढ़ती जा रही है। उसने आंदोलनों को खत्म कराने अफगानिस्तान के इमामों से अपील की है कि वे लोगों को समझाएं। तालिबान ने दो दिन पहले जलालाबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलाई थीं। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद आंदोलन खत्म होने के बजाय तेज होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Taliban Is Back: जान हथेली पर रखकर अफगानिस्तान से भागना चाहते हैं लोग; दिल चीरकर रखने वाले कुछ videos

अफगानिस्तान छोड़ रहे विदेशी
अफगानिस्तान की मौजूदा हालत बेहद खराब है। भले ही तालिबान ने भरोसा दिलाया है कि वो किसी भी देश के दूतावास पर हमला नहीं करेगा, बावजूद विदेश अब इस देश में रुकना नहीं चाहते। अमेरिका ने बीते दिन काबुल एयरपोर्ट से 16 उड़ानों के जरिये अपने और अफगानियों सहित 3000 लोगों को निकाला है। अमेरिकियों 14 अगस्त से अब तक 9000 लोगों को एयरलिफ्ट कर चुका है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात करके अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकाले जाने तक बराबर सहयोग बनाए रखने पर सहमति बनाई।

यह भी पढ़ें-तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख

यह भी पढ़ें-अफगान में गण नहीं 'GUN तंत्र' चलेगा: तालिबान की क्रूरता ने एक मुल्क को नरक में बदल दिया, देखें शॉकिंग Pics


यह वीडियो तालिबान की क्रूरता को दिखाता है। अफगानिस्तान छोड़ने के लिए हवाई अड्डे के आसपास जमा हुए लोगों को बेरहमी से तितर-बितर करते तालिबानी लड़ाके।

 pic.twitter.com/tBsOS8ub9e

 

Share this article
click me!