Pakistan Violence: विरोध प्रदर्शन कर रहे TLP के लोगों पर पंजाब पुलिस ने बरसाई गोलियां, 15 की मौत

Published : Oct 13, 2025, 09:22 PM IST
Pakistan violent clashes

सार

Pakistan violent clashes: पाकिस्तान के मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पें हुईं हैं। इसके चलते 15 लोगों की मौत हो गई। पंजाब पुलिस ने भीड़ पर गोलीबारी की। लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले दागे गए।

Police firing on TLP rally: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है। TLP (Tehreek-e-Labbaik Pakistan) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच रविवार रात से सोमवार दिन तक कई बार हिंसक झड़पें हुईं। इसके चलते एक पुलिस अधिकारी समेत 15 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की है। TLP प्रमुख साद हुसैन रिजवी के नेतृत्व में लाहौर से आगे बढ़ रहे इस्लामी समूह के मार्च पर सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। पाकिस्तान रेंजर्स की भी टीएलपी कार्यकर्ताओं के साथ मुठभेड़ हुई है। आरोप है कि रेंजर्स ने अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया।

प्रदर्शनकारियों ने मुरीदके में इस्लामाबाद जाने वाली सड़क पर डाला डेरा

टीएलपी ने पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ, गाजा समर्थन में और इजरायल के विरोधी में मार्च निकाला। हजारों प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद जाने वाली सड़क पर पुलिस की नाकेबंदी के बाद भी मुरीदके में शिविर स्थापित कर लिए हैं। पंजाब पुलिस ने बताया है कि कम से कम तीन प्रदर्शनकारी मारे गए। झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। हालांकि स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि मृतकों की संख्या अधिक है।

 

 

पंजाब पुलिस ने X पर पोस्ट किया, "भीड़ को तितर-बितर करने के दौरान तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने नुकीले डंडों और पेट्रोल बमों का इस्तेमाल किया। इसके बाद, उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके चलते नागरिकों और पुलिसकर्मियों की मौत हुई।"

यह भी पढ़ें- Gaza ceasefire: इजरायल की संसद में बोले डोनाल्ड ट्रंप- नए मध्य पूर्व की हुई शुरुआत

पीछे हटने को तैयार नहीं टीएलपी

टीएलपी नेतृत्व ने टकराव से पीछे हटने का संकेत नहीं दिया है। यह अशांति पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कई दिनों से बढ़ते तनाव के बाद शुरू हुई है। पिछले सप्ताह लाहौर में हिंसक झड़पें हुईं थीं। पुलिस ने टीएलपी की फिलिस्तीनी समर्थक रैली राजधानी की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिससे 11 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान और अफगानिस्तान में क्या हो रहा है! मारे गए 200 तालिबानी आतंकी और...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

अमेरिका ने ISIS ठिकानों पर घातक हमलों का जारी किया फुटेज-देखें चौंकाने वाला वीडियो
Shivank Death: कनाडा में हुई भारतीय छात्र की हत्या, शिवांक को दिनदहाड़े मारी गई गोली