पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष बढ़ गया है। पाक सेना ने 200+ तालिबानी आतंकियों को मारने का दावा किया है। वहीं तालिबान ने जवाबी हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने की बात कही है।

इस्लामाबाद: सीमा पर लड़ाई को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक दूसरे पर अलग-अलग दावे कर रहे हैं। पाकिस्तान ने बताया कि पाक सेना ने मुठभेड़ में 200 से ज़्यादा तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है। पाक सेना ने साफ किया कि मारे गए लोगों में कई बड़े आतंकी भी शामिल हैं। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि उसने तालिबान के कैंपों, पोस्ट, आतंकी ट्रेनिंग सेंटरों और अफगान इलाके से चल रहे नेटवर्कों पर सटीक हमले और छापे मारे हैं। 

सीमा पर तालिबान के कई ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं। सीमा के अफगान हिस्से में 21 चौकियों पर भी कब्जा कर लिया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने वाले कई आतंकी ट्रेनिंग कैंप भी नष्ट कर दिए गए हैं। पाकिस्तान ने इस कार्रवाई को आत्मरक्षा बताया है। पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि अगर आगे कोई उकसावे की कार्रवाई हुई तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। सऊदी अरब और कतर ने संयम बरतने की अपील की है।

इससे पहले, तालिबान ने दावा किया था कि काबुल हमले के जवाब में किए गए जवाबी हमले में कम से कम 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हो गए। पाकिस्तान अपनी धरती पर ISIS की मौजूदगी को नजरअंदाज कर रहा है। अफगानिस्तान को अपनी हवाई और जमीनी सीमाओं की रक्षा करने का अधिकार है। किसी भी हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा। पाकिस्तान को अपनी जमीन पर छिपे ISIS के सदस्यों को या तो बाहर निकालना चाहिए या अफगानिस्तान को सौंप देना चाहिए। तालिबान ने यह भी कहा कि ISIS ग्रुप अफगानिस्तान समेत दुनिया के कई देशों के लिए खतरा है।