Russia ukraine war : रूस को युद्ध में बड़ा झटका, आठ दिन में पहली बार मेजर जनरल रैंक के अधिकारी की मौत

Russian Major General Death : यूक्रेन पर हमले के आठवें दिन रूस को बड़ा झटका लगा। यूक्रेन ने रूस के एक हाई रैंक अधिकारी को मार गिराया है। मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवेत्स्की की मौत को पुतिन की सेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस बीच खबर है कि रूस ने एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एस-400 से अभ्यास शुरू कर दिया है। यह नाटो को चेतावनी माना जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2022 12:06 PM IST

कीव। यूक्रेन पर हमलों और कीव में यूक्रेनी टॉप कमांडर (Top comandar ) को मारने वाले रूस को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। यूक्रेनी सेना के हमले में उसके टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवेत्स्की की मौत हो गई। आठ दिन से जारी युद्ध में रूस को यह पहला बड़ा झटका है, जब उसके इस रैंक के अधिकारी की मौत हुई है। यह दावा पूर्वी यूरोप के मीडिया प्लेटफॉर्म NEXTA ने किया है। 

यूक्रेन के 500 सैनिक मारे गए
हमलों के बीच यूक्रेन के तकरीबन 500 सैनिक मारे जा चुके हैं। आग नागरिकों की मौतों का आंकड़ा भी 750 से ऊपर पहुंच चुका है। इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि अब तक यूक्रेन के 498 सैनिक मारे गए हैं और 1,597 घायल हैं। यूक्रेन ने रूस को भारी नुकसान होने की बात कही थी, लेकिन रूस ने इन दावों को दरकिनार कर दिया था। मेजर ने जो आंकड़े साझा किए वे रूसी रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों से बेहद ज्यादा थे। रूस का दावा था कि उसने 572 सैनिकों को बंदी भी बना लिया है।  

Latest Videos

अब एस--400 एंटी मिसाइल सिस्टम लॉन्च कर रहा रूस 
रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) के बीच रूस आक्रामक रुख अख्तियार कर रहा है। NATO (North Atlantic Treaty Organization) के एकजुट होने के बीच उसने एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 (S-400) के साथ युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है। यह अभ्यास यूक्रेन से 4 हजार किलोमीटर दूर साइबेरियाई क्षेत्र में हो रहा है। बताया जा रहा है कि रूसी सैनिक इस एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल युद्ध में कर सकते हैं। दरअसल, नाटो ने यूक्रेन को अपना समर्थन दिया है, लेकिन रूस के खिलाफ अभी तक अपनी सेना नहीं भेजी है। 

यह भी पढ़ें यूक्रेन से जंग के साथ रूस की NATO को चेतावनी, S 400 सिस्टम के साथ कर रहा युद्ध अभ्यास

जर्मनी देगा 2,700 एंटी एयर मिसाइल
जर्मनी ने फैसला लिया है कि वह यूक्रेन को 2700 एंटी एयर मिसाइल देगा। यह मिसाइल लड़ाकू विमानों को भी निशाना बना सकता है। रूस के आक्रमण के बाद जर्मनी यूक्रेन को अपने हथियारों की आपूर्ति में वृद्धि करेगा और संघर्ष क्षेत्र में 2,700 विमान भेदी मिसाइलें भेज देगा। इससे पहले अमेरिका और अन्य देशों ने भी यूक्रेन के समर्थन में अलग-अलग मदद की हैं। 

यह भी पढ़ें Ukraine war : रोते-बिलखते लोग घर छोड़ने को मजबूर, सात दिनों में यूक्रेन से 10 लाख लोगों का पलायन
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri