रूस ने जल्दबाजी में भर्ती किए 16 हजार ISIS के पूर्व लड़ाके, बन रहा सीरियाई माहौल

Russia Ukraine war : यूक्रेन के रूप पर हमले फिलहाल रुकते नहीं दिख रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir putin) ने यूक्रेन और पश्चिमी प्रतिबंधों पर चर्चा के लिए बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बातचीत की। उधर, अब तक यूक्रेन के करीब 24 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। इन्हें इनके घरों से खदेड़ दिया गया है। 

कीव। यूक्रेन के रूप पर हमले (Russia Ukraine war) फिलहाल रुकता नहीं दिख रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir putin) ने यूक्रेन और पश्चिमी प्रतिबंधों पर चर्चा के लिए बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बातचीत की। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख, मिखाइल पोडोलीक ने कहा कि ISIS को नियुक्त करना और रासायनिक हथियारों के बारे में रूसी प्रचार दावे यूक्रेन में सीरियाई माहौल बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री शोइगु सहित रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन के खिलाफ 16,000 पूर्व आईएसआईएस लड़ाकों की जल्दबाजी में भर्ती की घोषणा की है। 

25 लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ा
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन से 25 लाख से अधिक लोग भाग चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी हमले की शुरुआत के बाद से देश के अंदर अपने घरों से 20 लाख से अधिक लोगों को खदेड़ दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र भी इस योजना पर काम कर रहा है कि तकरीबन 40 लाख यूक्रेनी शरणार्थी विदेशों में सुरक्षित ठिकानों की तलाश करेंगे।

Latest Videos

चौबीस घंटे में दो लाख लोगों का पलायन
बताया जा रहा है कि करीब 2 लाख लोग तो पिछले चौबीस घंटे में यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों में पहुंचे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस आंकड़े को और भी संशोधित करने की गुंजाइश है। पोलैंड में सीमा के पास संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) के एक प्रवक्ता मैथ्यू साल्टमर्श ने जिनेवा के पत्रकारों बताया कि हालात को देखते हुए प्रभावितों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मानवीय एजेंसियां ​​सीमा पार से ठंडे तापमान में इंतजार कर रहे हजारों शरणार्थियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए हाथ-पांव मार रही हैं।

यह भी पढ़ें Russia Ukraine War: बमबारी के बीच अस्पताल से भागती गर्भवती की इस तस्वीर के पीछे है एक चौंकाने वाली कहानी

भारी बमबारी में फंसे हजारों लोग
ट्रकों से हजारों थर्मल कंबल और गद्दे ले जाए जा रहे हैं। यूक्रेन में शहरों और कस्बों की भारी बमबारी में हजारों लोग फंसे हुए है, जबकि रूस और यूक्रेन दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम का पालन करने में विफल रहने के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया है। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि सुरक्षा स्थिति के कारण यूक्रेन में बेसमेंट से मनोवैज्ञानिक सहायता सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 24 साल की पायलट ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से 800 से अधिक भारतीयों को निकाला, पोलैंड और हंगरी से भरी उड़ानें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts