रूस के खिलाफ जंग में ब्रिटेन ने यूक्रेन को दी बड़ी मदद, विमानों को मार गिराएगा यह मिसाइल सिस्टम

ब्रिटेन ने यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम स्टारस्ट्रीक (Starstreak anti aircraft missiles system) दिया है। बख्तरबंद वाहन पर लगा यह सिस्टम विमान और हेलिकॉप्टर को नष्ट कर सकता है। इसके मिसाइल का रेंज 7 किलोमीटर है।

लंदन। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) के दो महीने होने को हैं। अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को हथियार देकर मदद कर रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी ने यूक्रेन को पहले छोटे एंटी टैंक और एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल दिए थे। 

रूसी सेना का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़े हथियारों की मांग की थी। अब अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा यूक्रेन को भारी हथियार दिए जा रहे हैं। अमेरिका ने यूक्रेन को तोप और गोले दिए हैं। ब्रिटेन ने यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम स्टारस्ट्रीक (Starstreak anti aircraft missiles system) दिया है। बख्तरबंद वाहन पर लगा यह सिस्टम विमान और हेलिकॉप्टर को नष्ट कर सकता है। 

Latest Videos

द टाइम्स ऑफ लंदन की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने यूक्रेन को मिसाइलों से लैस बख्तरबंद वाहन देने की योजना बनाई है। स्टॉर्मर वाहन 17 उच्च-वेग वाली स्टारस्ट्रीक एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल लॉन्च करते हैं, जो विमानों और हेलिकॉप्टरों को नष्ट कर सकती हैं। स्टारस्ट्रीक ब्रिटेन की सबसे उन्नत पोर्टेबल मिसाइल प्रणाली है। यूके ने मार्च में यूक्रेन को इसकी एक खेप भेजी थी।

सात किलोमीटर है मिसाइल का रेंज
द टाइम्स के अनुसार स्टारस्ट्रीक सिस्टम की मिसाइलें लेजर गाइडेड हैं। इनमें तीन डार्ट्स लगे हैं। मिसाइल का रेंज सात किलोमीटर तक है। अप्रैल की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें स्टारस्ट्रीक मिसाइल को एक रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराते दिखाया गया था। हालांकि अब तक यूक्रेन केवल कंधे पर रखकर लॉन्च किए जाने वाले या पोर्टेबल स्टैंड से लॉन्च किए जाने वाले ब्रिटिश मिसाइलों को फायर करने में सक्षम था।

यह भी पढ़ें- रूस ने मार्क जुकरबर्ग और कमला हैरिस के प्रवेश पर लगाया बैन, पराग अग्रवाल को नहीं किया गया प्रतिबंधित

13.5 टन भारी है स्टॉर्मर वाहन
स्टारस्ट्रीक मिसाइलों को स्टॉर्मर वाहनों से फायर किया जाता है। यह बख्तरबंद वाहन 13.5 टन भारी है। इसकी अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इससे सैनिक मिसाइल फायर करने के बाद तेजी से अपना स्थान बदल सकते हैं। वाहन ऑपरेट करने के लिए तीन लोगों (चालक, कमांडर और गनर) की जरूरत होती है। स्टॉर्मर वाहन को सी-17 ग्लोबमास्टर जैसे मालवाहक विमान में लोड किया जा सकता है। इसके चलते इसे तेजी से लड़ाई के मैदान में पहुंचाने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- russia ukraine war: मौत के खौफ से खाली हुए कई शहर, अकेले खार्किव में दागी गईं 50 मिसाइलें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute