
चीन में आयोजित SCO समिट 2025 में एक बड़ा कूटनीतिक नज़ारा देखने को मिला। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गहरी दोस्ती और मजबूत रिश्तों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए यह पल बेहद असहज साबित हुआ क्योंकि वे मोदी-पुतिन की बातचीत और गर्मजोशी को बस देखते रह गए। इस समिट में भारत और रूस की साझेदारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दोनों देश वैश्विक स्तर पर रणनीतिक सहयोग को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान खुद को हाशिये पर महसूस करता दिखा।