
ढाका. रौंगटे खड़े करने वाली यह तस्वीर बांग्लादेश के फरीदपुर सदर उपजिला(Faridpur Sadar upazila) में चलती बस को चीरकर आरपार हुए खंभे के हादसे की है। यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर (23 सितंबर) को हुई, जब ट्रक में लादा गया बिजली का खंभा चलती बस से टकराकर घुस गया। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय नजरूल इस्लाम के रूप में हुई है, जो मुंशीगंज के लौहाजंग उपजिला के कुमारभोग क्षेत्र का निवासी है।
हादसे में 11 लोग घायल हुए
फरीदपुर के करीमपुर हाईवे थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) कंकर कुमार विश्वास ने बताया कि घटना कैजुरी यूनियन के पूर्वी गंगाबर्दी इलाके में ढाका-खुलना हाईवे पर हुई। ओसी कंकड़ ने कहा कि पूर्वी गंगाबर्दी इलाके में कुछ बिजली के खंभे ट्रक में लादे जा रहे थे, जबकि सैयदाबाद से कुश्तिया जाने वाले तालुकदार परिबहन(भारत में परिवहन) की एक बस इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान बस के शीशे से बिजली का खंभा टकरा गया। उसी समय दर्शना से ढाका जा रही एक जेआर परिबहन बस उसी बिजली के खंभे से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हाईवे पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें फरीदपुर के बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि नजरुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए।
15 जुलाई, 2022: दिल दहलाने वाली यह घटना(Heart Breaking Accident) बांग्लादेश में 15 जुलाई को हुई थी। एक बेकाबू ट्रक ने पूरी फैमिली को रौंद दिया था। हादसे के समय महिला गर्भवती थी। जैसे ही पहिया उसके ऊपर से निकला, उसकी प्रसव पीड़ा बढ़ गई। उसने तड़पते हुए इस बच्ची को जन्म दिया। हादसे में इस बच्ची के राइट हैंड की हड्डी दो जगह से टूट गई थी। हालांकि बच्ची अब ठीक है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
27 जुलाई, 2022: बांग्लादेश में खुली रेलवे क्रॉसिंग खतरों की वजह बनती जा रही हैं। चटगांव में ट्रेन-माइक्रोबस की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की दु:खद मौत ने एक बार फिर बांग्लादेश में अनप्लांड और खामियों भरी रेलवे क्रॉसिंग को लेकर सरकार को हिलाकर रख दिया था। चटगांव के मीरशराय सब डिस्ट्रिक्ट में एक क्रॉसिंग पर हुई ट्रेन दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
15 अगस्त, 2022: राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में 15 अगस्त को एक बस रैपिड ट्रांजिट (BRT) गर्डर के क्रेन से कार पर गिरने से एक ही फैमिली के 5 लोगों की मौत को गई थी। हादसा तब हुआ था, जब बीआरटी परियोजना के काम के दौरान 150 टन वजनी गर्डर क्रेन से निकलकर कार पर गिर गया था। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें
Ankita Bhandari Case: रिसेप्शनिस्ट को कस्टमर्स के साथ सोने के लिए कहता था नेता का बेटा, पढ़िए 10 बड़े फैक्ट्स
ये है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, इस हवा में सांस लेने से हर साल मरते हैं 70 लाख लोग, Alert करती न्यूज
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।