टेस्ला के सीईओ को मंगल ग्रह पर आबादी की चिंता, मस्क ने कहा - जनसंख्या कम हो रही, मंगल के लिए नहीं मिलेंगे लोग

Published : Jan 19, 2022, 04:33 PM IST
टेस्ला के सीईओ को मंगल ग्रह पर आबादी की चिंता, मस्क ने कहा - जनसंख्या कम हो रही, मंगल के लिए नहीं मिलेंगे लोग

सार

एलन मस्क ने कम होती आबादी को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN)पर भी अपनी भड़ास निकाली। कहा कि अगर धरती के लिए ही पर्याप्‍त इंसान नहीं रहेंगे तो निश्चित रूप से वे मंगल ग्रह के लिए भी पर्याप्‍त नहीं होंगे। गौरतलब है कि महामारी में पूरी दुनिया में मौतों की संख्या काफी अधिक रही है, जबकि जन्म दर कम हुई है।

वॉशिंगटन। स्पेस पर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर गंभीर एलन मस्क दुनिया की कम होती जनसंख्या को लेकर परेशान हैं। दरअसल, वे धरती के लिए परेशान नहीं हैं, बल्कि मंगल पर इंसानों की संख्या को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि जिस तेजी से धरती पर जनसंख्या कम हो रही है, उससे मंगल ग्रह के लिए इंसान कम पड़े जाएंगे। अपने एक ट्वीट के जरिये मस्क ने सलाह दी है कि वे ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करें। 

एलन मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN)पर भी अपनी भड़ास निकाली। कहा कि अगर धरती के लिए ही पर्याप्‍त इंसान नहीं रहेंगे तो निश्चित रूप से वे मंगल ग्रह के लिए भी पर्याप्‍त नहीं होंगे। टेस्‍ला के सीईओ ने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र का अनुमान भी मूर्खतापूर्ण है। जीवन प्रत्‍याशा से पिछले साल पैदा हुए बच्‍चों की संख्‍या से गुणा करें। बच्‍चों की जन्‍मदर में गिरावट आ रही है। अगर बदला नहीं तो यह बड़ा उदाहरण है।

जापान की जनसंख्या पर ज्यादा चिंता 
एलन मस्‍क ने जापान के बच्चों की संख्या को लेकर कहा कि पिछले साल जापान में 8 लाख बच्‍चे पैदा हुए थे और जीवन प्रत्‍याशा 85 साल थी, जो बहुत ज्‍यादा है। लेकिन दोनों का गुणा करें तो भी भविष्‍य में केवल 6.8 करोड़ लोग ही जापान में बचेंगे, जबकि वर्तमान समय में जापान की जनसंख्‍या 12.60 लाख है। एलन मस्‍क ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दुनिया में बड़ी संख्‍या में लोग बच्‍चे पैदा नहीं करने का फैसला कर रहे हैं।

महामारी के बाद अमेरिका में निचले स्तर पर आई जनसंख्या वृद्धि दर 
अमेरिका में जनसंख्‍या वृद्धि की दर कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गई है। महामारी के कारण सिर्फ अमेरिका में ही 9 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं।जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच अमेरिका की जनसंख्‍या में मात्र 0.1 फीसदी या 392,665 की ही वृद्धि हुई है। वहीं चीन में भी महामारी के इस दौर में बच्‍चों के जन्‍म में काफी गिरावट आई है। 

यह भी पढ़ें
पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल Corona Positive, अस्पताल में भर्ती, दो दिन से था सर्दी-खांसी और बुखार
Punjab Election 2022: बेटे सुखबीर की खातिर क्या प्रकाश बादल इस बार भी लडे़ंगे चुनाव या सिर्फ रणनीति बनाएंगे?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?