'Time Person of the Year' चुने गए एलन मस्क, मैगजीन ने बताया टेक्नोलॉजी मैग्नेट

टाइम मैगजीन ने टेस्ला कंपनी के फाउंडर और स्पेसएक्स कंपनी के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति करार दिया है। मैगजीन ने उन्हें टेक्नोलॉजी मैग्नेट बताया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 7:36 PM IST / Updated: Dec 14 2021, 01:07 AM IST

वाशिंगटन। टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने टेस्ला कंपनी के फाउंडर और स्पेसएक्स कंपनी के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति चुना है। मैगजीन ने उन्हें टेक्नोलॉजी मैग्नेट बताया है। मैगजीन ने कहा कि एलॉन मस्क को उन्हें अंतरिक्ष के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों में उनके काम के लिए चुना गया है। इसके साथ ही मानवता को मंगल पर ले जाने की उनकी योजना और क्रिप्टोकरेंसी में उनकी रुचि के लिए भी उन्हें चुना गया है।

पिछले साल यह खिताब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम था। टाइम मैगजीन के प्रधान संपादक एडवर्ड फॉल्सेंथल ने मस्क के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर-2021 चुने जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्सन ऑफ द ईयर खिताब विजेता के प्रभावशाली व्यक्तित्व का प्रमाण है। पृथ्वी पर जीवन और संभवत: पृथ्वी के जीवन पर मस्क से ज्यादा प्रभाव डालने वाले कम ही लोग हैं। 2021 में मस्क न सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनकर उभरे, बल्कि वह हमारे समाज में सबसे प्रभावशाली बदलाव का प्रतीक भी साबित हुए।

Latest Videos

300 अरब डॉलर से ज्यादा है एलन मस्क की संपत्ति
बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क की नेटवर्थ 300 अरब डॉलर से ज्यादा है। उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी का वैल्यूएशन 1 खरब डॉलर है। उनकी कंपनी स्पेस एक्स ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के साथ मिलकर कई मिशन लॉन्च किए हैं। ट्विटर पर उनके 6.6 करोड़ फॉलोवर्स हैं।

साल 2021 में टाइम मैगजीन ने अपने पर्सन ऑफ द ईयर ब्रांड का विस्तार भी किया है। मैगजीन ने एंटरटेनर ऑफ द ईयर, एथलीट ऑफ द ईयर और हीरोज ऑफ द ईयर जैसे खिताबों की भी घोषणा की है। MRNA का चमत्कार खोजने और उसके आधार पर कोविड टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों को हीरोज ऑफ द ईयर घोषित किया गया। वहीं, अमेरिकी गायिका ओलीविया रोड्रिगो को एंटरटेनर ऑफ द ईयर और ओलंपिक विजेता जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स को एथलीट ऑफ द ईयर खिताब से नवाजा गया।
 

ये भी पढ़ें

नए हेयरकट के साथ Elon Musk की संपत्‍त‍ि में करीब 80 हजार करोड़ का इजाफा, जानि‍ए लुक में किससे हो रही है तुलना

Self driving mode में एक्सीडेंट का नहीं होगा डर, Tesla के वाहनों में उपयोग किया जाएगा Advanced software

ट्विटर के नए बॉस बने पराग तो एलन मस्क ने भारतीय टैलेंट को लेकर कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग