यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म होने के करीब? 20 पॉइंट पीस प्लान पर 90% सहमति, लेकिन इस मुद्दे पर फंसा पेंच

Published : Dec 29, 2025, 07:11 AM IST

Ukraine Russia War Peace Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई अहम बैठक के बाद यूक्रेन युद्ध के अंत की उम्मीद बढ़ गई है। ट्रंप ने कहा, 20-पॉइंट शांति योजना पर 90% सहमति बन गई है। 

PREV
16
यूक्रेन युद्ध खत्म होने की कगार पर है?

करीब तीन साल से चल रहे यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर अब बड़ी उम्मीद जगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में हुई करीब तीन घंटे की बंद कमरे की बातचीत के बाद संकेत मिले हैं कि शांति समझौता अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। हालांकि, बैठक के बाद कोई औपचारिक समझौता घोषित नहीं हुआ, लेकिन दोनों नेताओं के बयानों ने साफ कर दिया कि बातचीत अब अंतिम चरण में है।

26
वॉर खत्म करने के बहुत करीब हैं- ट्रंप का बड़ा बयान

मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के लिए सिक्योरिटी गारंटी लगभग 95 फीसदी तक पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'हमने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। मुझे लगता है हम बहुत करीब हैं, शायद बेहद करीब।' हालांकि, ट्रंप ने यह भी साफ किया कि फिलहाल किसी डेडलाइन को तय नहीं किया गया है, लेकिन प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

36
यूक्रेन-रूस के बीच 20 पॉइंट पीस प्लान, 90% सहमति

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप को बातचीत के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि 20 बिंदुओं वाले शांति प्रस्ताव पर 90 फीसदी सहमति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका-यूक्रेन के बीच सुरक्षा गारंटी पर पूरी तरह सहमति बन चुकी है, जो कि कीव की सबसे बड़ी मांग थी। जेलेंस्की ने कहा, 'लंबे समय तक शांति के लिए सुरक्षा गारंटी सबसे अहम मील का पत्थर है।' उन्होंने यह भी बताया कि यूरोपीय और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल अब बचे हुए तकनीकी मुद्दों पर काम करेंगे और आने वाले हफ्तों में इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।

46
यूक्रेन-रूस युद्ध में डोनबास बना सबसे बड़ा रोड़ा

अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन पूर्वी यूक्रेन का डोनबास क्षेत्र अब भी सबसे बड़ा विवाद बना हुआ है। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या डोनबास में फ्री ट्रेड जोन पर सहमति हुई है, तो उन्होंने कहा, 'यह मुद्दा अभी सुलझा नहीं है, लेकिन हम काफी करीब हैं।' जेलेंस्की ने भी इस मुद्दे पर यूक्रेन का रुख साफ करते हुए कहा कि हम उस जमीन का सम्मान करते हैं जिसे हम नियंत्रित करते हैं। डोनबास को लेकर हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है और रूस से अलग है।'

56
कुछ हफ्तों में खत्म हो सकता है युद्ध- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध की टाइमलाइन पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ सही दिशा में गया, तो यूक्रेन युद्ध कुछ ही हफ्तों में खत्म हो सकता है। 'कुछ हफ्तों में हमें पता चल जाएगा कि परिणाम क्या होगा.'हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि इसकी कोई गारंटी नहीं है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में अमेरिका, यूक्रेन और रूस तीनों एक साथ बातचीत की मेज पर बैठ सकते हैं।

66
पुतिन से भी हुई बातचीत- ट्रंप

इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बात की थी। ट्रंप के अनुसार, पुतिन भी शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं, लेकिन वे तुरंत सीजफायर के पक्ष में नहीं हैं। ट्रंप ने कहा, 'वह लड़ाई रोककर फिर से शुरू नहीं करना चाहते।'

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories