लॉकडाउन में नियमों को दरकिनार कर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक ने की थी पार्टी, अब भरना होगा जुर्माना

ब्रिटेन के मशहूर पार्टीगेट स्कैंडल में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पीएम बोरिस जॉनसन और देश के वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर फाइन करने के लिए नोटिस जारी किया है।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 12, 2022 1:59 PM IST / Updated: Apr 13 2022, 01:23 AM IST

लंदन। कोविड-19 लॉकडाउन (Covid 19 lockdown) के दौरान पार्टी करने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर फाइन लगाया गया है। पार्टीगेट घोटाला केस में देश के दोनों ताकतवर राजनेताओं को लॉकडाउन कानूनों के उल्लंघन में में जुर्माना भरना होगा। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने मंगलवार को इस फैसले की जानकारी दी है। 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जुर्माना के लिए भेजा नोटिस

Latest Videos

पीएम ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री और राजकोष के चांसलर को मेट्रोपॉलिटन पुलिस की नोटिस मिली है। पुलिस दोनों के खिलाफ कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन कानूनों के उल्लंघन में जुर्माना लगाने के लिए नोटिस जारी किया है। 

मेल के माध्यम से खुला पार्टी का राज

दरअसल, कोविड-19 की लहर के दौरान दुनिया भर के देशों ने सख्त पाबंदियां लगाई थी। पूरे ब्रिटेन में भी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने के साथ साथ लॉकडाउन लगा दिया गया था। लेकिन ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए एक पार्टी का आयोजन किया था। जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था और लोगों के एकत्र होने या बाहर निकलने पर पाबंदी थी तो पीएम अपने चहेतों को पार्टी में बुलाकर ऐश कर रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार बोरिस जॉनसन ने अपनी पत्नी कैरी के साथ गार्डन पार्टी में भाग लिया था और कोरोना नियमों को तोड़ा था।

पार्टी के लिए 100 लोगों को ईमेल से आमंत्रण

पार्टी के लिए करीब 100 लोगों को ईमेल से आमंत्रण भेजा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर पीएम जॉनसन के प्रधान निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स की तरफ से कई लोगों को मेल भेजा गया था। हालांकि, उस समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए  लोगों को केवल अपने घरों में आयोजन करने या किसी दूसरे घर से एक व्यक्ति से मिलने का नियम था।  
पीएम के पार्टी करने का मामला सामने आते ही उनके इस्तीफा की भी मांग उठने लगी थी। लेकिन बोरिस जॉनसन जांच की बात कहते हुए विपक्ष को आश्वासन देते रहे। लेकिन मामला बढ़ता देख उन्होंने माफी मांग ली थी। हालांकि, विपक्ष माफी को नाकाफी बताते हुए इस्तीफा की लगातार मांग करता रहा। 

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts