
United Kingdom PM race: लिज ट्रस के इस्तीफा के बाद एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का नाम नए पीएम चुनने की रेस में लाया जाने लगा है। भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने बोरिस जॉनसन को 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार बताया है। प्रीति, जॉनसन मंत्रीमंडल में गृह सचिव रह चुकी हैं। ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के चयन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होगी क्योंकि लिज ट्रस ने महज 45 दिनों में इस्तीफा दे दिया है। ट्रस को उनकी खराब आर्थिक नीतियों को लागू करने की वजह से भारी विरोध के चलते पद छोड़ना पड़ा है।
पटेल ने कहा जॉनसन को जनता ने दिया है जनादेश
पूर्व विदेश मंत्री प्रीति पटेल, बोरिस जॉनसन के पद छोड़ने के बाद कंजरवेटिव पार्टी में नए नेता के चुनाव के दौरान न्यूट्रल रहीं। उन्होंने लिज ट्रस या ऋषि सुनक, किसी की ओर से कोई बयान नहीं दिया। लेकिन ट्रस के इस्तीफा के बाद अब नए नेता के चुनाव के पहले उन्होंने कहा कि जॉनसन को 2019 के आम चुनाव से टोरीज़ के लिए सार्वजनिक जनादेश मिला था।
50 वर्षीय प्रीति पटेल ने ट्विटर पर कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के पास बड़े फैसले लेने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। अगर कोविड के दौरान पार्टीगेट को छोड़ दें तो उनके पास देश की शासन सत्ता को चलाने का सबसे बेहतर अनुभव है। बोरिस के पास हमारे चुने हुए घोषणापत्र को पूरा करने का जनादेश है और बड़े फैसलों को सही तरीके से हासिल करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। मैं नेतृत्व प्रतियोगिता में उनका समर्थन कर रही हूं।
ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन सहित तीन कैंडिडेट्स मैदान में आए
जॉनसन ने छह सप्ताह पहले अपने मंत्रियों के बीच कई घोटालों और सामूहिक इस्तीफे के बाद इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अभी भी कई टोरी सांसदों और पार्टी के अन्य लोगों के बीच लोकप्रिय माना जाता है। कम से कम तीन कैबिनेट मंत्रियों बिजनेस सचिव जैकब रीस-मोग, रक्षा सचिव बेन वालेस और लेवलिंग अप सचिव साइमन क्लार्क ने खुले तौर पर कहा है कि वे पीएम की रेस में जॉनसन का समर्थन करेंगे। जॉनसन के समर्थन की संख्या 46 तक पहुंच चुकी है। जबकि ऋषि सुनक के पास 100 के आसपास समर्थन है। यदि तब तक केवल एक ही उम्मीदवार सामने आता है, तो ब्रिटेन अगले सप्ताह की शुरुआत में अपना नया प्रधान मंत्री बना सकता है। लेकिन अगर दो शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है तो 170,000 टोरी सदस्यों को शुक्रवार तक एक नया टोरी नेता चुनने के लिए एक ऑनलाइन वोटिंग होगी। यही नहीं हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता पेनी मोर्डंट ने भी 21 की संख्या जुटा ली है। यह संख्या बढ़ाने के लिए वह वीडियो कैंपेन भी लांच की हैं।
यह भी पढ़ें:
लिज ट्रस ने यूके के PM पद से दिया इस्तीफा, सबसे कम दिनों की प्रधानमंत्री के रूप में रहा कार्यकाल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।