UN Security Council की इमरजेंसी मीटिंगः सेक्रेटरी जनरल ने सभी देशों से अफगानी शरणार्थियों को स्वीकारने की अपील

अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक सोमवार को बुलाई गई थी। तालिबान के सत्ता में आने के बाद एस्टोनिया और नॉर्वे ने इस तत्काल सत्र का अनुरोध किया था।
 

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General)  एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने सोमवार को तालिबान से जीवन की रक्षा और विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों को बनाए रखने के लिए अत्यधिक संयम बरतने का आग्रह किया। यूएन सेक्रेटरी जनरल ने सभी देशों से आग्रह किया कि अगर अफगानी शरणार्थी आपकी सीमा में आ रहे हैं तो आप उनको शरण दें।

अफगानिस्तान मुद्दे पर बुलाई गई थी विशेष बैठक

Latest Videos

अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) की एक आपात बैठक सोमवार को बुलाई गई थी। मीटिंग को संबोधित करते हुए गुटेरेस ने कहा कि मैं सभी पक्षों से विशेष रूप से तालिबान से जीवन की रक्षा के लिए अत्यधिक संयम बरतने और मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आग्रह करता हूं। संघर्ष ने अपने घरों से सैकड़ों हजारों को मजबूर कर दिया है।

नार्वे और एस्टोनिया ने इमरजेंसी मीटिंग के लिए की थी अपील

सुयक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता में अफगानिस्तान पर यह दूसरी बैठक थी। तालिबान के सत्ता में आने के बाद एस्टोनिया और नॉर्वे ने इस तत्काल सत्र का अनुरोध किया था। सेक्रेटरी जनरल ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में समय समय पर जीवन रक्षक सेवाओं और आवश्यक दवाईयों की अबाधा सेवा की भी अपीली की थी।  

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, ‘मैं सभी पक्षों से मानवतावादियों को समय पर और जीवन के लिए निर्बाध पहुंच प्रदान करने का आह्वान करता हूं। साथ ही मैं सभी देशों से शरणार्थियों को स्वीकार करने और किसी भी निर्वासन से परहेज करने के लिए तैयार रहने का भी आग्रह करता हूं।‘

ये भी पढ़ें.

सुनिधि के लिए रुक गया राहुल गांधी का काफिला, पूछाः क्या मुझसे हाथ मिलाओगी तो यह दिया जवाब

कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, सुष्मिता देव को पसंद आया ‘ममता दीदी’ का साथ, किया टीएमसी ज्वाइन

Taliban से ड्रैगन कायम रखेगा दोस्ताना, रूस अभी मंथन कर रहा, Britain ने की दुनिया से मान्यता न देने की अपील

हाथ काट देने या पत्थर मारकर हत्या करने की सजा देने वाला हिब्तुल्लाह कौन है, जो अफगानिस्तान का नया चीफ बना?

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts