Trump ने हमास को दी 4 बड़ी धमकियां, कहा- 2 दिन में न माने तो मचेगी नरक जैसी तबाही

Published : Oct 03, 2025, 10:27 PM IST
Donald Trump on Hamas

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने हमास को 2 दिन का समय देते हुए साफ कहा है कि रविवार शाम 6 बजे तक इजराइल के सभी बंधक रिहा करो, वरना तबाही के लिए तैयार रहो। जानें हमास को लेकर ट्रंप की 4 बड़ी धमकियां। 

Israel-Hamas War Latest Updates: पिछले 2 साल से चल रही इजराइल-हमास की जंग में अब एक नया मोड़ आता दिख रहा है। शुक्रवार 3 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दो दिनों यानी रविवार शाम 6 बजे तक इजराइल के साथ शांति समझौता हो जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो इसके नतीजे बेहद बुरे होंगे।

1- हमास के पास खुद को बचाने का आखिरी मौका

डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े शब्दों में हमास को वॉर्निंग देते हुए कहा- हमास के पास अब खुद को बचाने का आखिरी मौका है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर लिखा- हमास कई सालों से मध्य पूर्व में एक क्रूर और हिंसक खतरा बना हुआ है। उन लोगों ने 7 अक्टूबर के नरसंहार के साथ, इज़राइल में शिशुओं, महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों और कई युवक-युवतियों को या तो मार डाला है, या फिर उन्हें जिंदगीभर का असहनीय दर्द दिया है।

ये भी पढ़ें : Pakistan: अपने ही उड़ा रहे आसिम मुनीर-शहबाज शरीफ की खिल्ली, पाकिस्तानी सांसद ने क्यों बताया सेल्समैन

2- तमाम फिलिस्तीनी गाजा के सुरक्षित हिस्सों में चले जाएं

ट्रंप ने आगे लिखा- 7 अक्टूबर के हमले का बदला लेने के लिए 25000 से ज़्यादा हमास लड़ाके पहले ही मारे जा चुके हैं। बाकी ज्यादातर सैन्य घेरे में हैं। इजराइली सैनिक बस मेरे "जाओ" कहने का इंतजार कर रहे हैं। हम जानते हैं कि आप कहां और कौन हैं और आपको ढूंढकर मार दिया जाएगा। मैं सभी निर्दोष फिलिस्तीनियों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे भविष्य में इस मौत के दलदल को छोड़ फौरन गाज़ा के सुरक्षित हिस्सों में चले जाएं।

3- ..इस 1 शर्त पर बख्शी जाएगी बाकी बचे हमास लड़ाकों की जान

हमास के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें एक आखिरी मौका दिया जाएगा। मिडिल-ईस्ट और उसके आसपास के शक्तिशाली और समृद्ध देश, अमेरिका के साथ 3000 सालों के बाद शांति के लिए सहमत हुए हैं, जिसमें इज़राइल ने भी हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत सभी बचे हुए हमास लड़ाकों की जान भी बख्श दी जाएगी। डॉक्यूमेंट्स की डिटेल दुनिया को पता है और ये सभी के लिए बहुत अच्छा है।

4- हमास नहीं माना तो मचा देंगे नरक जैसी तबाही

ट्रंप ने आगे लिखा- हम किसी न किसी तरह मिडिल-ईस्ट में शांति स्थापित करेंगे। हिंसा और खूनखराबा बंद हो जाएगा। सभी बंधकों को, जिनमें मृत लोगों के शव भी शामिल हैं, उन्हें हमास तत्काल रिहा करें। रविवार शाम 6 बजे तक हमास को ये समझौता कबूल करना होगा। इस पर हर एक देश ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। ये हमास के लिए आखिरी मौके की तरह है। अगर वो इससे पलटता है तो उसके खिलाफ ऐसा एक्शन होगा, जो उसने कभी नहीं देखा होगा। नरक जैसी तबाही मच जाएगी।

ये भी देखें : "तेल खरीद पर अमेरिका के दबाव के आगे नहीं.." पुतिन ने ट्रंप की नीतियों पर भी साधा निशाना

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?