अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ कोविड पॉजिटिव पाए गए है। रविवार (7 जुलाई) को एक बयान में एम्हॉफ के PR लिज़ा एसेवेडो ने कहा कि डग एम्हॉफ को कुछ लक्षण महसूस हुए थे।
Kamala Harris husband Covid Positive: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ कोविड पॉजिटिव पाए गए है। रविवार (7 जुलाई) को एक बयान में एम्हॉफ के PR लिज़ा एसेवेडो ने कहा कि डग एम्हॉफ को कुछ लक्षण महसूस हुए थे, जिसके बाद उन्होंने शनिवार (6 जुलाई) को कोविड टेस्ट कराया, जिसमें में पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि एम्हॉफ तीन बारे कोविड वैक्सिन ले चुके हैं। हालांकि, कोविड पॉजिटीव आने के बावजूद उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं। वो दूर से ही काम कर रहे हैं और अपने घर पर दूसरे लोगों से दूरी बना कर रख रहे हैं। इसके बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी कोविड टेस्ट किया, जिसमें रिजल्ट नेगेटिव रहा। उनमें किसी भी तरह का लक्षण नहीं दिखा।
बता दें कि कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ यहूदी है। ये अमेरिकी इतिहास में पहली बार हुआ था, जब कोई यहूदी देश के दूसरे जेंटलमैन बने। ये ठीक उसी तरह है, जैसे कमला हैरिस भारतीय मूल की होकर भी देश की दूसरी महिला है। डग एम्हॉफ पेशे से एक एंटरटेनमेंट लॉयर हैं। इसका मतलब वो मीडिया सेक्टर में एंटरटेनमेंट, पब्लिसिटी, प्राइवेसी और कॉपीराइट संबंधी मामलों में कानूनी राय देने वाले वकील है। उन्होंने में पिछली बार हुए राष्ट्रपति चुनावों में हैरिस और बाइडेन की काफी मदद की थी।
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर की नई कैबिनेट में भारतीय मूल की सांसद लिजा नैंडी शामिल, पाक की शबाना को भी जगह
दो बच्चों के पिता है डग एम्हॉफ
डग एम्हॉफ पहले से ही शादी-शुदा थे, जब कमला हैरिस ने साल 2014 में शादी की थी। डग एम्हॉफ की पहली पत्नी का नाम कर्स्टिन एमहॉफ है। पहली पत्नी से डग एम्हॉफ के दो बच्चे है, जिनका नाम कोल और एला है। दोनों की उम्र क्रमांक 26 और 21 है। वहीं सबसे खास बात ये है कि एमहॉफ की पूर्व पत्नी कर्स्टिन और हैरिस के बीच भी रिश्ता दोस्ताना है।
ये भी पढ़ें: UK Elections: भारतीय मूल के 29 लोगों ने चुनाव जीतकर बनाया रिकॉर्ड, 33 साल की किरीथ बनीं सांसद