VIDEO: हिजबुल्लाह पर IAF का अटैक, विमानों ने हवा में भरा इंधन, हजारों रॉकेट तबाह

इजरायल ने हिजबुल्लाह द्वारा किए गए रॉकेट हमलों का जवाब देते हुए उसके ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इजरायली वायु सेना ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया।

Vivek Kumar | Published : Aug 26, 2024 3:21 AM IST / Updated: Aug 26 2024, 08:56 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। लेबनान स्थित ईरान के समर्थन वाले समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागकर हमला किया था। इजरायली वायु सेना (IAF) ने रविवार को इसका जवाब दिया। 100 से अधिक लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर सटीक हमले किए। स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू हुए इन हमलों में हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्च पैड और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

हमला किस तरह किया गया इसके वीडियो सोशल मीडिया पर इजरायली सेना ने शेयर किए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि IAF ने अटैक के लिए पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट F-35 का भी इस्तेमाल किया। हवा में ही विमानों में इंधन भरा गया ताकि वे ज्यादा देर तक बमबारी कर सकें।

Latest Videos

 

 

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने इस ऑपरेशन का एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया, "लेबनान में हमारे ऑपरेशन ने आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल हिजबुल्लाह हमारे खिलाफ करने की योजना बना रहा था, जिससे इजरायली परिवारों और घरों की रक्षा हुई।"

IDF (Israel Defense Forces) ने वीडियो जारी कर कहा कि लेबनान में हमारे ऑपरेशन ने आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है। हिजबुल्लाह इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ करने की योजना बना रहा था। इस हमले से इजरायली परिवारों और घरों की रक्षा हुई है।

 

 

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि सैन्य कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है। नेतन्याहू ने कहा, "हम हिजबुल्लाह पर विनाशकारी प्रहार कर रहे हैं। यह उत्तर में स्थिति बदलने और हमारे लोगों को सुरक्षित रूप से उनके घरों में वापस लाने की दिशा में एक और कदम है।"

नेतन्याहू ने कहा कि वायु सेना ने हजारों कम दूरी के रॉकेट नष्ट कर दिए हैं। इसना इस्तेमाल इजरायल के गैलिली क्षेत्र में नागरिकों और सेना को नुकसान पहुंचाने के लिए होना था। आईडीएफ ने हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर हमला करने के लिए लॉन्च किए गए सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। इजरायली मीडिया के अनुसार ड्रोन मोसाद के मुख्यालय को टारगेट बनाने के लिए भेजे गए थे।

100 से अधिक इजरायली लड़ाकू विमानों ने किया अटैक

हिजबुल्लाह पर किए गए हमले में 100 से अधिक लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। हिजबुल्लाह उत्तरी इजरायल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला करने वाला था। इजरायल ने सटीक खुफिया जानकारी पर कार्रवाई की और हजारों रॉकेट तबाह कर दिए।

यह भी पढ़ें- गाजा के बाद लेबनान से दागी मिसाइलों ने मचाई तबाही, इजरायल ने दिया जवाब

बता दें कि हिजबुल्लाह ने 300 से अधिक रॉकेट इजरायल पर दागे थे। इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम एयर डोम ने इन्हें हवा में नष्ट कर दिया, जिससे जमीन पर जानमाल का अधिक नुकसान नहीं हुआ। मलबा गिरने से एक सैनिक की मौत हो गई। इसके बाद इजरायल ने 48 घंटे की आपात स्थिति घोषित की और हिजबुल्लाह के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल