सार
वर्ल्ड न्यूज। इजरायल और हमास की बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों देशों की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं। गाजा के बाद अब लेबनान और इजरायल के बीच मिसाइल अटैक हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लेबनान ने इजरायल पर 50 मिसाइलें दागीं और कई इलाकों में तबाही मचा दी। वहीं जवाब में इजरायली सेना ने भी गोलीबारी के साथ तोप के गोले दागे और हवाई हमले भी किए। इजरायली ड्रोन मिसाइलों ने कई हमलावर मिसाइलों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया है। इस हमले में किसी की जान जाने की बात अब तक सामने नहीं आई है।
हिजबुल्लाह ने कई ठिकाने नष्ट किए
इजरायल और लेबनान के बीच रुक-रुक कर लगातार हमले किए जा रहे हैं। हिजबुल्लाह ने मिसाइल अटैक करते हुए पश्चिमी गैलिली में इजरायल के कई कत्यूषा मिसाइलें दागीं। एक के बाद मिसाइल अटैक से अल-रहेब, अल-मर्ज, बयाद ब्लिडा और अल-समाका इलाके पूरी तरह से नष्ट हो गए। इसके साथ ही एक इजरायली लड़ाकू विमान को भी हमला कर नष्ट कर दिया गया।
पढ़ें ईरानी हमले को नाकाम करने के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल करेगा इजरायल?
फुआद शुक्र की मौत का बदला ले रहा हिजबुल
इजरायल हमास युद्ध के दौरान हमले में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुक्र की जान चली गई थी। इसके बाद से हिजबुल्लाह बौखलाया हुआ है। अपने कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए वह इस प्रकार के हमले कर रहा है। हालांकि इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई में भी हिजबुल्लाह को नुकसान हुआ है। इजरायली सूत्रों की माने तो लेबनान पर बड़े हमले की तैयारी की जा रही है।
करीब 10 माह से चल रहा युद्ध
इजरायस और हमास के बीच करीब बीते 10 माह से जंग चल रही है। गाजा क्षेत्र में ज्यादातर लोगों को वह से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। लेबनान मेंअब तक 132 नागरिक मारे जा चुके हैं जबकि इजराइल और इसके कब्जे वाले गोलान हाइट्स में 27 जानें गई हैं।