पाकिस्तान ने कहां पर रखा है अपना परमाणु हथियार, मैप्स और सैटेलाइट ने दुनिया को दिखा दी नापाक तस्वीर

Published : Sep 14, 2023, 05:23 PM ISTUpdated : Sep 14, 2023, 05:45 PM IST
pakistan

सार

पाकिस्तान में इस वक्त आवाम को दो वक्त की रोटी नहीं नसीब हो रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमते 300 रुपए के पार कर गई हैं। इसके बाद भी वह नपाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शोध में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान परमाणु शक्ति बढ़ाने पर काम कर रहा है। 

न्यूज डेस्क। पाकिस्तान की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। महंगाई चरम पर है। देश में स्थिरता नहीं है। पेट्रोल-डीजल 300 रुपए लीटर बेचा जा रहा है। बिजली कटौती से पाकिस्तान में त्राहिमाम मचा हुआ है। चीन और अन्य गल्फ देशों से पाकिस्तान मदद मांग रहा है, आईएमएफ के आगे लोन देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, फेडरेशन ऑफ अमेरिकी शोध के अनुसार, पाकिस्तान कंगाल होने के बाद भी लगातार अपने परमाणु हथियारों को बढ़ा रहा है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है। शोध में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के पास इस वक्त 170 परमाणु हथियार हैं और वह सलाना 14-27 नए हथियार बना रहा है।

सेटेलाइट तस्वीरों से पाकिस्तान की करतूत का खुलासा

बता दें, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने सैन्य ठिकानों पर नए लॉन्च पैड और अन्य सुवधिाएं तैयार कर रहा हैं। जो पाकिस्तानी परमाणु बम के लिए हैं। इसके साथ ही वे रेडियोएक्टिव पदार्थ बना रहा है। जिससे 14 से 27 न्यूक्लियर बॉम बनाए जा सकते हैं। वहीं पाकिस्तान न्यूक्लियर अटैक के लिए मिराज-3 मिराज-5 जैसे विमानों पर भरोसा करता हैं। ये फाइटर जेट और बॉम्बर दो ठिकानों पर तैनात हैं। साथ ही पाकिस्तान के कराची के बाहर मसरूर एयर बेस में तीन मिराज स्क्वाड्रन 7वां स्क्वाड्रन (बैंडिट्स), 8वां स्क्वाड्रन (हैडर्स), और 22वां स्क्वाड्रन (गाजी) तैनात हैं।

 

 

कहां पर रखें हैं परमाणु बम ?

पाकिस्तान ने मसरूर एयरबेस कराची बेस में मिराज-3 तैनात है और यहां से पांच किलोमीटर दूर परमाणु हथियारों का गौदाम मौजूद है। इसके अलावा मिन्हास कामरा एयर बेस और शहबाज एयरबेस पर भी पाकिस्तान ने परमाणु हथियार रखे हैं। इस वक्त पाकिस्तान के पास परमाणु बम दागने के लिए छह मिसाइले मौजूद हैं। जिनमें अब्दाली (हत्फ-2), गजनवी (हत्फ-3) गौरी (हत्फ), (हत्फ-5) और शाहीन-2(Hatf-6) शामिल है। वहीं छोटी दूरी के लिए गौरी और शाहीन 2 मिसाइलें हैं। पाकिस्तान बम गिराने के लिए दो अन्य मिसाइलों शाहीन-3 और पुरमाणु बम ले जाने वाली अबालील मिसाइल पर काम कर रहा है।

 

 

 

पाकिस्तान के पास पांच मिसाइल ठिकाने

रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है,पाकिस्तान के पास कम से कम 5 मिसाइल ठिकाने हैं जो पाकिस्तानी न्यूक्लियर बॉम के लिए अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इसमें अक्रो गैरिसन, गुजरांवाला, खुजदार, पानो अकील, सरगोधा ठिकाना शामिल है।

 

विश्व के लिए खतरे की घंटी

बदहाली में भी पाकिस्तानी का परमाणु ताकत को बढ़ाना विश्व के लिए खतरें की घंटी है। गौरतलब है, अमेरिका राष्टॅपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया था। ऐसे में परमाणु ताकतों को बढ़ाने की पाकिस्तान की महत्वकांक्षाओं ने दुनिया के चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- इस आतंकी संगठन ने दिए भारत को गहरे जख्म, ऑपरेशन रेड वेव चला रहा पाकिस्तान

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस