भारतीय मूल की अमेरिकी स्टूडेंट हरिनी लोगन (Harini Logan) ने 13 साल की उम्र में स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) कॉम्पिटीशन जीत लिया है। अमेरिका में हुए इस कॉम्पिटीशन में हरिनी ने 12 साल के विक्रम राजू को हराया।
Harini Logan: भारतीय मूल की अमेरिकी स्टूडेंट हरिनी लोगन (Harini Logan) ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। 13 साल की हरिनी लोगन ने 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) कॉम्पिटीशन में पहली बार स्पेल-ऑफ मुकाबला जीतकर भारत का नाम रोशन किया। हरिनी लोगन ने इस प्रतियोगिता में महज 90 सेकंड में 21 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई और ये खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में हरिनी लोगन का मुकाबला 12 साल के विक्रम राजू से था।
कौन हैं हरिनी लोगन?
हरिनी लोगन अमेरिका के सैन एंटोनियो शहर के मोंटेसरी स्कूल में क्लास 8th की स्टूडेंट हैं। हरिनी लोगन को क्रिटिव राइटिंग का शौक है। हरिनी हाई स्कूल में अपनी एक किताब पब्लिकश करने की प्लानिंग पर भी काम कर रही हैं। इसके अलावा उन्हें नई-नई भाषा के शब्दों को सीखने के साथ ही पियानो और गिटार बजाने का भी शौक है।
क्या है स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी ?
यह एक ऐसा कॉम्पिटीशन है, जिसमें कॉम्पिटीटर को इस टेस्ट से गुजरना होता है कि वो 90 सेकंड (डेढ़ मिनट) में कितने शब्दों का सही-सही उच्चारण कर सकते हैं। इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों के स्टूडेंट शामिल होते हैं। कोरोना के चलते 2020 में इस कॉम्पिटीशन को पोस्टपोन कर दिया गया था। इस बार कॉम्पिटीशन में 234 लोगों ने पार्टिसिपेट किया था, जिनमें से सिर्फ 12 बच्चे फाइनल राउंड के लिए सिलेक्ट हुए थे।
हरिनी लोगन को मिले 38.50 लाख रुपए :
इस प्रतियोगिता में हरिनी लोगन ने 26 में से 21 शब्दों का सही-सही उच्चारण किया। जबकि, उनके कॉम्पिटीटर विक्रम ने 19 में से 15 शब्दों का सही उच्चारण किया। इस प्रतियोगिता को जीतने वाली हरिनी लोगन को 50 हजार डॉलर का ईनाम मिला है। वहीं दूसरे नंबर पर रहे 12 साल के विक्रम राजू को 25 हजार डॉलर का ईनाम दिया गया है।
ये भी देखें :
अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन तक पीते हैं इस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर दूध की कीमत