कौन हैं 13 साल की हरिनी लोगन जिन्होंने अमेरिका में रचा इतिहास, 90 सेकंड में बताई 21 शब्दों की सही स्पेलिंग

भारतीय मूल की अमेरिकी स्टूडेंट हरिनी लोगन (Harini Logan) ने 13 साल की उम्र में स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) कॉम्पिटीशन जीत लिया है। अमेरिका में हुए इस कॉम्पिटीशन में हरिनी ने 12 साल के विक्रम राजू को हराया। 

Harini Logan: भारतीय मूल की अमेरिकी स्टूडेंट हरिनी लोगन (Harini Logan) ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। 13 साल की हरिनी लोगन ने 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) कॉम्पिटीशन में पहली बार स्पेल-ऑफ मुकाबला जीतकर भारत का नाम रोशन किया। हरिनी लोगन ने इस प्रतियोगिता में महज 90 सेकंड में 21 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई और ये खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में हरिनी लोगन का मुकाबला 12 साल के विक्रम राजू से था। 

कौन हैं हरिनी लोगन?
हरिनी लोगन अमेरिका के सैन एंटोनियो शहर के मोंटेसरी स्कूल में क्लास 8th की स्टूडेंट हैं। हरिनी लोगन को क्रिटिव राइटिंग का शौक है। हरिनी हाई स्कूल में अपनी एक किताब पब्लिकश करने की प्लानिंग पर भी काम कर रही हैं। इसके अलावा उन्हें नई-नई भाषा के शब्दों को सीखने के साथ ही पियानो और गिटार बजाने का भी शौक है। 

Latest Videos

क्या है स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी ?
यह एक ऐसा कॉम्पिटीशन है, जिसमें कॉम्पिटीटर को इस टेस्ट से गुजरना होता है कि वो 90 सेकंड (डेढ़ मिनट) में कितने शब्दों का सही-सही उच्चारण कर सकते हैं। इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों के स्टूडेंट शामिल होते हैं। कोरोना के चलते 2020 में इस कॉम्पिटीशन को पोस्टपोन कर दिया गया था। इस बार कॉम्पिटीशन में 234 लोगों ने पार्टिसिपेट किया था, जिनमें से सिर्फ 12 बच्चे फाइनल राउंड के लिए सिलेक्ट हुए थे। 

हरिनी लोगन को मिले 38.50 लाख रुपए :
इस प्रतियोगिता में हरिनी लोगन ने 26 में से 21 शब्दों का सही-सही उच्चारण किया। जबकि, उनके कॉम्पिटीटर विक्रम ने 19 में से 15 शब्दों का सही उच्चारण किया। इस प्रतियोगिता को जीतने वाली हरिनी लोगन को 50 हजार डॉलर का ईनाम मिला है। वहीं दूसरे नंबर पर रहे 12 साल के विक्रम राजू को 25 हजार डॉलर का ईनाम दिया गया है।

ये भी देखें : 
अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन तक पीते हैं इस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर दूध की कीमत

कभी बैंक ने डेयरी के लिए लोन देने से कर दिया था मना, आज बच्चन-अंबानी-तेंडुलकर के घर जाता है इनके यहां का दूध

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब