इनकी आंखें हाई-एंड कैमरा लेंस जैसी होती हैं। ये ऊंचाई पर बैठकर अपने शिकार पर नज़र रखते हैं और मौका मिलते ही उस पर झपट पड़ते हैं। ये कबूतर, बत्तख, मछली और छोटे स्तनधारियों का शिकार करते हैं। ये ज्यादातर दलदली भूमि, चट्टानी चोटियों और सुनसान इमारतों में पाए जाते हैं।