सार

दुनिया भर में ज्योतिष की अनेक विधाएं हैं, इनमें से अंक ज्योतिष भी एक है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि अंक ज्योतिष में अंकों के माध्मय से भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है।

 

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 18 मई, गुरुवार को अंक 1 वालों को अपने बिजनेस पर नजर रखने की जरूर है, नहीं तो इन्हें नुकसान हो सकता है। अंक 2 वालों को बिजनेस में नए मौके मिलेंगे, जिससे इनकी किस्मत चमक सकती है। अंक 3 वालों की सेहत ठीक रहेगी, इन्हें राजनीतिक लाभ हो सकता है। अंक 4 वाले हर फैसला सोच-समझकर लें, सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है। देश के प्रसिद्ध अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
काम के बोझ से तनाव में आ सकते हैं। बिजनेस पर नजर रखने की जरुरत है, नहीं तो कुछ गलत हो सकता है। घर के काम पूरे करने में आपकी मदद ली जाएगी। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात आपकी खुशियां बढ़ा सकती है। शॉपिंग करने जा सकते हैं। बच्चों के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा।

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
पारिवारिक मामलों में विवाद की स्थिति बन सकती है। हालांकि स्थितियां जल्द ही अनुकूल हो सकती हैं। बिजनेस में नए मौके मिलेंगे। घर और व्यवसाय में तालमेल बना रहेगा। थोड़ा समय आराम के भी निकालें। कर्म से ही आपकी किस्मत चमकेगी। किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
प्रेजेंटेशन में गलती से भारी नुकसान हो सकता है। रुपए से जुड़े लेन-देन से बचें। ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं है। परिवार के साथ मनोरंजन में समय बीतेगा। सेहत ठीक रहेगी। राजनीतिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। खास लोगों का सहयोग मिलेगा। मीटिंग से पहले तैयारी जरूर करें।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
दूसरों के मामले में दखलअंदाजी न करें। बिजनेस में विस्तार होगा। मौसम परिवर्तन का असर होगा। मुश्किल समय में रिश्तेदारों का साथ मिलेगा। संतान से जुड़ी किसी समस्या का समाधान हो सकता है। धार्मिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिलेगा। धन के मामलों में सोच-समझकर फैसला लें।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
बिजनेस में लापरवाही भारी पड़ सकती है। परिवार के सदस्यों में तालमेल बना रहेगा। गलत विचारों को खुद पर हावी न होनें दें। पढ़ाई और करियर को लेकर आ रही रुकावटें दूर होंगी। नौकरी में जितनी मेहनत करेंगे, उतनी सफलता मिलेगी। क़रीबी रिश्तेदार से अनबन हो सकती है।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
अपना नजरिया पॉजिटिव रखें। बिजनेस की स्थिति सुस्त रहेगी। परिवार के लोगों की सलाह काम आएगी। मेहनत का अनुसार ही फल मिलेगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे किस्मत चमक उठेगी। अटका हुआ पैसा मिल सकता है। शक का असर वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
काम का बोझ ज्यादा रहेगा। घर में प्यार और खुशी का माहौल रहेगा। खान-पान और दिनचर्या को नजरअंदाज न करें। बिजनेस से जुड़े काम पूरे होंगे। राजनीतिक लोगों से संपर्क काम आएंगे। घर के किसी अविवाहित सदस्य के विवाह को लेकर भी योजना बनेगी। शुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अपने अहंकार और क्रोध पर नियंत्रण रखें। नया काम शुरू करने से पहले सोच-विचार कर लें। लव लाइफ ठीक रहेगी। गैस व कब्ज की शिकायत हो सकती है। पसंदीदा कामों में समय बीतेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर मानसिक शांति का अनुभव होगा। ससुराल पक्ष से संबंध खराब हो सकते हैं।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
ज्यादा इमोशनल होना परेशानी में डाल सकता है। बिजनेस में अधिक इन्वेस्टमेंट करने से बचें। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी। जोड़ों व नसों में दर्द की समस्या बनी रहेगी। संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। पैसों से जुड़े मामले दूसरों की दखल से पूरे हो सकते हैं।


ये भी पढ़ें-

Budh Margi 2023: बुध हुआ मार्गी, खुल जाएंगी इन 4 राशि वालों की किस्मत, प्रमोशन-धन लाभ सहित सब सुख मिलेंगे


Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत में किस पेड़ की पूजा की जाती है और क्यों?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।