27 अगस्त, रविवार को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे शुभ नाम का योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन प्रीति, आयुष्मान और सर्वार्थसिद्धि नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल शाम 5:11 से 6:45 तक रहेगा।
26 अगस्त, शनिवार को पहले ज्येष्ठा नक्षत्र होने से मूसल और इसके बाद मूल नक्षत्र होने से गद नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन विषकुंभ और प्रीति नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 09:19 से 10:54 तक रहेगा।
Budh Ast 2023:ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह समय-समय पर राशि बदलता है और मार्गी, वक्री के साथ-साथ अस्त व उदय भी होता है। ग्रहों की इन स्थितियों का असर सभी राशि के लोगों पर किसी न किसी रूप में दिखाई देता है।
25 अगस्त, शुक्रवार को पहले अनुराधा नक्षत्र होने से राक्षस नाम का अशुभ योग और इसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र होने से चर नाम का शुभ योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, वैधृति और विषकुंभ नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे।
24 अगस्त, गुरुवार को पहले विशाखा नक्षत्र होने से वर्धमान और इसके बाद अनुराधा नक्षत्र होने से आनंद नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, इंद्र और वैधृति नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 02:04 से 03:38 तक रहेगा।
Aaj Ka Panchang: 23 अगस्त, बुधवार को पहले स्वाति नक्षत्र होने से धूम्र नाम का अशुभ योग और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से धाता नाम का शुभ योग बनेगा। इसके अलावा इस दिन ब्रह्म और इंद्र नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे।
22 अगस्त, मंगलवार को स्वाती नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे ध्वजा नाम का शुभ योग बनेगा। इसके अलावा इस दिन शुक्ल और ब्रह्म नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 07:44 से 09:19 तक रहेगा।
Weekly Love Rashifal August 2023: अगस्त 2023 का चौथा सप्ताह लव लाइफ के हिसाब से काफी उतार-चढ़ावा वाला रहेगा। कुछ लोगों की लव लाइफ खत्म जैसी हो सकती है तो कुछ को नया जीवन साथी मिल सकता है।