16 अप्रैल, रविवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी। इस दिन वरुथिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। रविवार को शतभिषा नक्षत्र पूरे दिन रहेगा। रविवार को शतभिषा नक्षत्र होने से राक्षस नाम का अशुभ योग दिन भर रहेगा।
15 अप्रैल, शनिवार को राहुकाल सुबह 9:18 से 10:53 तक रहेगा। शनिवार को चंद्रमा मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, जिससे विष योग बनेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…
15 अप्रैल, शनिवार को पहले श्रवण नक्षत्र होने से सुस्थिर और बाद में धनिष्ठा नक्षत्र होने से वर्धमान नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा शुभ और शुक्ल नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 9:18 से 10:53 तक रहेगा।
15 अप्रैल, शनिवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। शनिवार को पहले श्रवण नक्षत्र होने से सुस्थिर और बाद में धनिष्ठा नक्षत्र होने से वर्धमान नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा शुभ और शुक्ल नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे।
Surya Gochar April 2023: 14 अप्रैल से सूर्य मीन से निकलकर मेष राशि में आ चुका है। इस राशि में सूर्य 14 मई तक रहेगा। मेष सूर्य की उच्च राशि है। सूर्य के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा।
14 अप्रैल, शुक्रवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इस दिन कालदण्ड, सर्वार्थसिद्धि, सिद्ध और साध्य नाम के 4 योग बनेंगे। शुक्रवार को सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…
14 अप्रैल, शुक्रवार को पहले उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से कालदण्ड नाम का अशुभ योग और इसके बाद श्रवण नक्षत्र होने से सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा। इनके अलावा सिद्ध और साध्य नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे।
14 अप्रैल, शुक्रवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इस दिन बैसाखी पर्व मनाया जाएगा। शुक्रवार को पहले उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से कालदण्ड नाम का अशुभ योग और इसके बाद श्रवण नक्षत्र होने से सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा।
13 अप्रैल, गुरुवार को वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन प्रजापति, सौम्य, शिव और सिद्ध नाम के 4 शुभ योग दिन भर रहेंगे। गुरुवार को चंद्रमा धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
13 अप्रैल गुरुवार को पहले पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से प्रजापति और इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से सौम्य नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे। इनके अलावा शिव और सिद्ध नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 2:01 से 3:35 तक रहेगा।