नई दिल्ली. हिमालयीन क्षेत्र जैसे-जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड आदि में लगातार बर्फबारी का असर उत्तर-पश्चिम सहित देश के कई राज्यों पर दिखाई देने लगा है। भारत मौसम विभाग(IMD) ने अगले 2-3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, नरकंडा, लाहौल स्फिति में भी खूब बर्फ गिर रही है। हिमाचल लंबे समय से ऐसे मौसम को तरस रहा था। जम्मू-कश्मीर के हवाईअड्डा प्राधिकरण ने बताया कि शुक्रवार सुबह से लगातार कम दृश्यता और बर्फबारी के कारण सभी एयरलाइनों की सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। कश्मीर में बर्फबारी और घाटी में कम दृश्यता के मद्देनजर खराब मौसम के कारण हालात खराब हैं। 15 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति फिर से दिखाई दे सकती है। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए मौसम का हाल...