बेंगलुरु(Bengaluru). शहर में कंस्ट्रक्शन मेट्रो के पिलर के टूटकर गिर जाने से उसके नीचे दबकर मरे मां-बेटे के मामले ने सबको शॉक्ड कर दिया है। हादसे में महिला का पति और उसकी मासूम बेटी घायल हैं। हादसे को याद करते हुए महिला का पति फफक कर रो पड़ा। बता दें कि मंगलवार को मेट्रो रेल का बीच का एक स्टील रॉड गिर गया था। इसके नीचे दबकर विजय कुमार की बहू तेजस्विनी (28) और ढाई साल के पोते विहान की मौत हो गई थी। उनका बेटा लोहित कुमार और पोती घायल हैं। इस बीच गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन में मेट्रो पिलर ढहने के मामले में 5 संबंधित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। FIR के मुताबिक, साइट इंजीनियर, मेट्रो ठेकेदार, साइट प्रभारी अधिकारी, बीएमआरसीएल अधिकारी और अन्य को शामिल किया गया है। कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा-नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनसीसी) के निदेशक चैतन्य,पर्यवेक्षक लक्ष्मीपति और जेई प्रभाकर सहित 8 आरोपी हैं। हम जरूर कार्रवाई करेंगे। यह कंपनी की घोर लापरवाही है। सभी के खिलाफ FIR दर्ज। पढ़िए एक दिल दहलाने वाली घटना...